सतीश कौशिक जिनका लखनऊ से रहा है बेहद ही गहरा और पुराना नाता , जाने आखिर कैसे : देखे Photos

सतीश कौशिक को सबके साथ मजाक करना बेहद पसंद था। पूरी शूटिंग के दौरान उन्होंने खूब हंसाया। इस तरह वह रुलाकर चले जाएंगे, यह कभी नहीं सोचा था!’फिल्म निर्माता, निर्देशक और कलाकार सतीश कौशिक का हार्ट अटैक से निधन होने के बाद यहां उनके एक साथी कलाकार ने उनकी यादें  और लखनऊ से जुड़े कौशिक के खास रिश्ते के बारे में न्यूज़ चैनल से बातचीत की।

satish kaushik passed away anupam kher shares tweet Satish Kaushik Passes Away: मशहूर एक्टर सतीश कौशिक का हार्ट अटैक से निधन, अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी
https://www.abplive.com/

आपको बता दे की सतीश कौशिक का लखनऊ से बेहद खास, गहरा और पुराना नाता रहा। वह कई बार लखनऊ आए। यही नहीं, उन्होंने अपनी फिल्म कागज की शूटिंग यहीं की थी। उनके दोस्त और कलाकार महेश चंद्र देवा ने बताया सतीश कौशिक को लखनऊ की लोकेशनें बहुत पसंद थीं। वह अपनी फिल्मों के लिए यहां कई जगहों को शूटिंग की लोकेशनों के तौर पर देखा करते थे।

Satish kaushik family lost two year old son survived by Wife and daughter Satish Kaushik Family: बेटे की मौत से टूट गए थे सतीश कौशिक, 56 साल की उम्र में दोबारा बने थे पिता
https://www.abplive.com/

कागज फिल्म में एक छोटा सा किरदार निभाने वाले देवा ने बताया इसी फिल्म के दौरान उनकी बहुत अच्छी दोस्ती कौशिक से हो गई थी। कौशिक को लखनऊ का खानपान बहुत पसंद था। यही नहीं, वह यहां नई फिल्म सिटी बनाए जाने की सरकार की नीति के पक्ष में थे।

सतीश कौशिक
https://www.amarujala.com/

देवा ने बताया शूटिंग के दौरान कौशिक ने लखनऊ के खाने वाले और पहनने वाले चिकन, दोनों की ही भरपूर तारीफ की थी. लखनऊ के लोग भी उन्हें काफी पसंद थे।

सतीश कौशिक
https://www.amarujala.com/
देवा ने बताया नाटकों के सिलसिले में कौशिक का लखनऊ आना होता था। 1976 में रंजीत कपूर के नाटक बिच्छू में हिस्सा लेने के लिए वह लखनऊ आए थे।
होली के जश्न में शामिल सतीश कौशिक
https://www.amarujala.com/
देवा के मुताबिक लखनऊ की शायद ही ऐसी कोई जगह हो जहां कौशिक न घूमें हों। वह लखनऊ में घूम घूम कर अपनी आने वाली फिल्मों की शूटिंग के लिए लोकेशनें तलाशा करते थे।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *