सतीश कौशिक जिनका लखनऊ से रहा है बेहद ही गहरा और पुराना नाता , जाने आखिर कैसे : देखे Photos
‘सतीश कौशिक को सबके साथ मजाक करना बेहद पसंद था। पूरी शूटिंग के दौरान उन्होंने खूब हंसाया। इस तरह वह रुलाकर चले जाएंगे, यह कभी नहीं सोचा था!’फिल्म निर्माता, निर्देशक और कलाकार सतीश कौशिक का हार्ट अटैक से निधन होने के बाद यहां उनके एक साथी कलाकार ने उनकी यादें और लखनऊ से जुड़े कौशिक के खास रिश्ते के बारे में न्यूज़ चैनल से बातचीत की।

आपको बता दे की सतीश कौशिक का लखनऊ से बेहद खास, गहरा और पुराना नाता रहा। वह कई बार लखनऊ आए। यही नहीं, उन्होंने अपनी फिल्म कागज की शूटिंग यहीं की थी। उनके दोस्त और कलाकार महेश चंद्र देवा ने बताया सतीश कौशिक को लखनऊ की लोकेशनें बहुत पसंद थीं। वह अपनी फिल्मों के लिए यहां कई जगहों को शूटिंग की लोकेशनों के तौर पर देखा करते थे।

कागज फिल्म में एक छोटा सा किरदार निभाने वाले देवा ने बताया इसी फिल्म के दौरान उनकी बहुत अच्छी दोस्ती कौशिक से हो गई थी। कौशिक को लखनऊ का खानपान बहुत पसंद था। यही नहीं, वह यहां नई फिल्म सिटी बनाए जाने की सरकार की नीति के पक्ष में थे।

देवा ने बताया शूटिंग के दौरान कौशिक ने लखनऊ के खाने वाले और पहनने वाले चिकन, दोनों की ही भरपूर तारीफ की थी. लखनऊ के लोग भी उन्हें काफी पसंद थे।

