सारा अली खान और अमृता सिंह से लेकर काजोल और नीसा देवगन तक , फिल्म इंडस्ट्री में मौजूद ये मां-बेटी की जोड़ियां है बेहद ही खास : देखे Photos
मां-बेटी का रिश्ता सबसे अलग और गहरा होता है। मां अपनी बेटी की सहेली होने के साथ ही एक अच्छी दोस्त भी होती है। यही कारण है कि बेटियां बिना किसी झिझक के मां को अपने दिल की सारी बातें बता देती हैं तो वहीं मां भी बिना कुछ कहे ही अपनी बेटी की सारी बातों को आसानी से समझ लेती है। मां हर मुश्किल वक्त में बेटी को सही रास्ता दिखाती है। बॉलीवुड में कई ऐसी मां-बेटी की जोड़ियां हैं, जो एक-दूसरे के काफी करीब हैं। आइये एक नजर डालते हैं इन मां-बेटी की जोड़ियों पर

1 आपको बता दे की ट्विंकल खन्ना एक्ट्रेस डिंपल कपाड़िया की बेटी हैं। यह मां-बेटी की जोड़ी एक-दूसरे पर जमकर प्यार लुटाती हैं। दोनों की बीच बॉन्डिंग भी काफी गहरी है।

2 गौरी खान अपनी बेटी सुहाना खान पर जान छिड़कती हैं। मां-बेटी हमेशा एक-दूसरे को हर काम में सपोर्ट करती हैं।

3 सारा अली खान 90 के दशक की फेमस एक्ट्रेस अमृता सिंह की बेटी हैं। सारा हूबहू अपनी मां अमृता जैसी दिखती हैं। सारा अपनी मां के बेहद करीब

4 काजोल और नीसा देवगन, बॉलीवुड की ये मां-बेटी की जोड़ी भी खास बॉन्ड शेयर करती हैं। दोनों के फेशियल फीचर्स भी मैच खाते हैं। हालांकि जहां काजोल बेहद ही चुलबुली हैं तो वहीं नीसा थोड़ा प्राइवेट रहना पसंद करती हैं।

5 बॉलीवुड में हेमा मालिनी और ईशा देओल की जोड़ी भी काफी मशहूर है। ईशा और हेमा, दोनों मां-बेटी के फीचर्स भी बिल्कुल एक-जैसे हैं।

6 जया बच्चन और श्वेता की जोड़ी भी बॉलीवुड में काफी पसंद की जाती है। दोनों मां-बेटी कोई पार्टी हो या फिर इवेंट हर जगह साथ नजर आती हैं।

7 रिद्धिमा दिग्गज एक्ट्रेस नीतू कपूर की बेटी हैं। नीतू और रिद्धिमा अक्सर साथ समय बिताती स्पॉट होती हो जाती हैं।

