सब संजू ने जोर से कहा – जी हा मैं हु खलनायक , बन गए वो बॉलीवुड के सुपरस्टार संजू बाबा

संजू बाबा के नाम बहुचर्चित सुपरस्टार संजय दत्त का असली नाम संजय बलराज दत्त है जोकि अपने बेहतरीन अभिनय के साथ ही अनगिनत विवादों के लिए भी जाने जाते हैं संजय दत्त का पूरा जीवन बेहद संघर्षपूर्ण रहा है जिसे हर कोई वाकिफ है संजय दत्त एक बहुत बड़े लड़के भी हैं जो जीवन की बहुत सारे मुस्किलो से लड़कर बाहर आए हैं, यु तो उन्होने कई बड़ी फिल्मो मैं अलग अलग प्रकार के किरदार किये है  कुछ खलनायक वाले कुछ इस प्रकार से है –

1. खलनायक – बल्लू
खलनायक साल 1993 में रिलीज हुई इस दौरान सर्वप्रथम संजू बाबा को मुंबई धामको के दौरान अरेस्ट किया गया ।

2. वास्तव : द रियलिटी – रघु
वास्तव : द रियलिटी एक बॉलीवुड एक्शन क्राइम ड्रामा फिल्म है जिसमे दिखाया गया की कैसे एक सीधा साधा आदमी परीस्थितिओ के चलते गलत काम करने लगता है

3. मुसाफिर – बिल्ला
मुसाफिर वर्ष 2004 में रिलीज हुई एक हिंदी एक्शन थ्रिलर फिल्म

4. अग्निपथ – कांचा
साल 2012 में रिलीज़ हुई अग्निपथ फिल्म में संजय दत्त का नेगेटिव रोल वाकई लाजवाब था। इसमें संजय दत्त डरावने लुक के साथ कांचा की भूमिका निभाते हुए नज़र आएं थे। फिल्म में हीरो भले ही ह्रितिक रोशन थे लेकिन संजय दत्त की दमदार भूमिका इस फिल्म में जान फूंकती है।

5. पानीपत – अहमद शाह अब्दाली
पानीपत की तीसरी लड़ाई पर बनी फिल्म ‘पानीपत’ में संजय दत्त ने अहमद शाह का किरदार निभाया है। संजय दत्त का यह नेगेटिव रोल एक बेहतरीन हिस्टोरिकल विल्लन की भूमिका थी, जिसमे संजय दत्त ने कमाल का अभिनय किया है

 

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *