संजय लीला भंसाली ने अब हॉलीवुड में एंट्री लेने के लिए बिलकुल तैयार , WME के साथ की एक शनदार डील : देखे जानकारी
संजय लीला भंसालीने अपने अब तक करियर में एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी हैं। रणवीर सिंह के करियर के लिए तो भंसाली की फिल्में मील का पत्थर तक साबित हुई थीं। अब खबर आई है कि भंसाली ने हॉलीवुड एजेंसी सीएए के साथ एक डील फाइनल की है।
बता दे की इनसे पहले राजामौली भी हॉलीवुड की ओर रुख कर चुके हैं। इनके अलावा शेखर कपूर, तरसेम सिंह और मीरा नायर भी हॉलीवुड में नाम कमा चुके हैं।
बीते कुछ समय से बॉलीवुड से जुड़ी हस्तियां लगातार हॉलीवुड में झंडे गाड़ रही हैं। इनमें खासतौर पर एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा, डायरेक्टर एसएस राजामौली जैसे बड़े नाम शामिल हैं। अब बॉलीवुड के दिग्गज फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली भी बॉलीवुड में डंका बजाने के बाद हॉलीवुड की ओर रुख कर रहे हैं।
बता दे की एक रिपोर्ट के मुताबिक भंसाली प्रॉडक्शंस बैनर ने हॉलीवुड एजेंसी डब्ल्यूएमई (विलियम मॉरिस एंडेवर) के साथ डील फाइनल की है। इससे पहले भी संजय लीला भंसाली की पिछली फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ को इंटरनेशनल अवॉर्ड दिलाने के लिए कैंपेन चलाया गया था और अब इसके कुछ महीने बाद डील की बात सामने आई है।
वैसे ये पहली बार नहीं है कि भंसाली का अंतरराष्ट्रीय फिल्म से कोई कनेक्शन सामने आया है। इससे पहले भी उनकी फिल्म ‘देवदास’ को कान फिल्म फेस्टिवल में प्रीमियर के बाद बेस्ट विदेशी भाषा फिल्म कैटिगरी में बाफ्टा के लिए नॉमिनेट किया गया था। गंगूबाई ने बर्लिन फिल्म फेस्टिवल में डेब्यू भी किया था।
नेटफ्लिक्स पर भी यह अब तक की सबसे पसंदीदा इंडियन फिल्मों में से एक साबित हुई। इसके अलावा आलिया भट्ट के काम को भी इंटरनेशनल लेवल पर काफी पसंद किया गया था। आलिया खुद स्पाई थ्रिलर ‘हैंड ऑफ गॉड’ के साथ इस साल अपना हॉलीवुड डेब्यू करने वाली हैं।
बता दे की इससे पहले पिछले साल ब्लॉकबस्टर फिल्म आरआरआर के डायरेक्टर एसएस राजामौली ने हॉलीवुड एजेंसी सीएए के साथ डील फाइनल की थी। साथ ही, फिल्म के स्टार्स जूनियर एनटीआर और राम चरण भी हॉलीवुड फिल्म निर्माताओं के साथ बातचीत करने में जुटे रहे। इनसे पहले भारतीय फिल्म निर्माताओं में शेखर कपूर, तरसेम सिंह और मीरा नायर भी हॉलीवुड में अपने काम को लेकर सुर्खियां बटोर चुके हैं।
बता दें कि संजय लीला भंसाली ने अब तक कई ऐसी फिल्में बनाई हैं जिन्होंने बॉलीवुड को नई दिशा दी है। भंसाली की फिल्मों की कहानी, गाने और किरदार लोगों के दिलों में घर कर जाते हैं। अपने अब तक के एक्टिंग करियर में भंसाली खामोशी द म्यूजिकल, देवदास , ब्लैक, बाजीराव मस्तानी, गोलियों की रासलीला रामलीला, पद्मावत और गंगुबाई काठियावाडी जैसी कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों से दर्शकों का दिल जीत चुके हैं।