संजय दत्त की इस फिल्म को साथ बैठकर देखा था सुनील दत्त और दिलीप कुमार ने, फिर कॉल कर संजय को सुनाई ये बात….

संजय दत्त और दिलीप कुमार की फिल्मे : 

बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त ने अपने करियर में कई हिट फिल्मों में काम किया है। संजय दत्त की फिल्म ‘वास्तव’ उनके करियर में मील का पत्थर साबित हुई थी। संजय की इस फिल्म को दिवंगत अभिनेता दिलीप कुमार ने भी खूब पसंद किया था। दिलीप कुमार ने ये फिल्म संजय के पिता सुनील दत्त के साथ उनके घर में स्थित थिएटर में देखी थी। उन्हें ये फिल्म काफी पसंद आई थी। इसके बाद दोनों एक्टर्स ने इस पर लंबी चर्चा की थी।

फिल्म देखने के बाद दिलीप कुमार सुनील दत्त को थिएटर से बाहर ले गए 

सुनील दत्त ने आगे बताया , ‘फिल्म देखने के बाद दिलीप कुमार मेरा हाथ पकड़कर मुझे थिएटर से बाहर ले आए। वहां हम दोनों बैठ गए। उन्होंने कहा कि सुनील तुम भी बैठो यहां और हम देखते हैं कि संजय के अलावा कौन इस रोल को कर सकता था। हम दोनों तमाम एक्टर्स के नाम पर चर्चा करते रहे। हमारे देश के महान अभिनेता दिलीप कुमार ने जब ये कहा कि संजय के अलावा कोई और इस रोल को नहीं कर सकता तो एक पिता के रूप में मुझे बहुत खुशी हुई कि इतना ग्रेट आर्टिस्ट ये बात कह रहा है ’ 

संजय दत्त को फोन करके की थी तारीफ 

दिलीप कुमार की पत्नी सायरा बानो ने कहा, ‘संजय दत्त की फिल्म देखने के बाद दिलीप साहब उसे फोन भी किया था और तारीफ की थी कि तुमने बहुत अच्छा काम किया है। ये हमारे देश के सबसे शानदार अभिनेताओं में से एक हैं। इनके साथ कोई भी रोमांटिक सीन होता था तो ये प्याज़ मंगवाते थे। क्योंकि ये हमें डराना चाहते थे कि मैं तो प्याज़ खाकर करूंगा ’ दिलीप कुमार भी सुनील दत्त की तारीफ में कहते हैं, ‘पड़ोसन फिल्म सच में बहुत कमाल है। सायरा और सुनील ने बहुत अच्छा काम किया है ’

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *