फिल्म ‘सनम बेवफा’ की यह एक्ट्रेस परदे से दूर है, जानिए कहा और क्या कर रही है

‘सनम बेवफा’ के हिट होने के बाद भी नहीं कमा पाई बॉलीवुड में अपना नाम:

बॉलीवुड के ‘भाईजान’ कहे जाने वाले सलमान खान के साथ कई एक्ट्रेसेस डेब्यू कर चुकी हैं। इनमें से कुछ तो आज बॉलीवुड में बड़ा नाम कमा चुकी हैं।हालांकि, आज जिस एक्ट्रेस के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं वो सलमान खान के साथ फिल्म ‘सनम बेवफा’ में नज़र आई थीं।हम बात कर रहे हैं एक्ट्रेस चांदनी की जिनका असली नाम नवोदिता शर्मा है। आपको बता दें कि ‘सनम बेवफा’ अपने समय की हिट फिल्म थी उसके बावजूद इसकी एक्ट्रेस नवोदिता शर्मा का करियर बॉलीवुड में रफ़्तार नहीं पकड़ पाया था। ऐसे में अक्सर लोगों के मन में यह सवाल आता है कि अब निवेदिता कहां है।

अख़बार में आए बिज्ञापन के बाद हुई थी बॉलीवुड में एंट्री 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नवोदिता शर्मा की बॉलीवुड में एंट्री अखबार में आए एक विज्ञापन के बाद हुई थी।असल में फिल्ममेकर सावन कुमार एक फ्रेश चेहरे की तलाश में थे और उन्होंने ही अखबार में यह विज्ञापन दिया था।नवोदिता ने यह विज्ञापन देखा और ऑडिशन दे दिया और उनका फिल्म में सिलेक्शन हो गया। सबसे बड़ी बात कि फिल्म में उनके अपोजिट सलमान खान लीड रोल में थे।

इन फिल्मो में भी किया काम 

फिल्म ‘सनम बेवफा’ की रिलीज के बाद नवोदिता ने कई अन्य फिल्मों में जैसे ‘हिना’, ‘उमर 55 की दिल बचपन का’, ‘जान से प्यारा’, ‘1942 : ए लव स्टोरी’, ‘जय किशन’, ‘इक्के पे इक्का’, ‘आजा सनम’, ‘मि. आजाद’, ‘हाहाकार’ आदि में भी काम किया था लेकिन उन्हें वैसी सफलता नहीं मिल सकी जिसकी उन्हें उम्मीद थी।

यहाँ है नवोदिता

ख़बरों के अनुसार, नवोदिता ने साल 2016 में अमेरिका में रहने वाले सतीश शर्मा से शादी कर ली थी।मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नवोदिता अब अमेरिका के ऑरलैंडो में सैटल हैं और यहीं एक डांस एकेडमी चलाती हैं।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *