साउथ एक्टर सामंथा करने जा रही है बॉलीवुड डेब्यू, बॉलीवुड के इस स्टार के साथ आएँगी नज़र
साउथ की अभिनेत्री सामंथा :
इस वक्त साउथ के कलाकार जिस तरह से धमाका कर रहे हैं वो किसी से छिपा नहीं है और इस मामले में अभिनेत्री सामंथा भी चर्चा में है। इस वक्त उनकी दक्षिण भारत की फिल्म नहीं बल्कि बॉलीवुड डेब्यू को लेकर चर्चा है। पता चला है कि वो हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में काफी जल्दी शुरुआत करने वालीं हैं। हालांकि वह मनोज बाजपेयी स्टारर वेब सीरीज फैमिली मैन 2 में नजर आई थीं, लेकिन वो फिल्म नहीं थी।
आयुष्मान खुराना के साथ नजर आएँगी
खबरें आ रहीं हैं कि अभिनेत्री के लिए एक शानदार स्क्रिप्ट लिखी गई है और इस फिल्म में वो आयुष्मान खुराना के साथ नजर आने वाली हैं। लंबे समय से, बी-टाउन के शीर्ष फिल्म निर्माताओं ने हिंदी फिल्मों के लिए दक्षिण की सुंदरता से संपर्क किया है।
दिनेश विजान की मैडॉक फिल्म्स के तहत बनेगी फिल्म
यहां तक कि ऐसी भी खबरें थीं कि उन्होंने कुछ फिल्में साइन की हैं, लेकिन कुछ भी पुष्टि नहीं हुई थी। सामंथा ने आखिरकार अपनी बॉलीवुड डेब्यू फिल्म साइन कर ली है। दिनेश विजान की मैडॉक फिल्म्स के तहत सामंथा की इस फिल्म को प्रोड्यूस किया जाएगा। अंदरूनी सूत्र ने बताया कि सभी कागजी कार्रवाई पूरी हो चुकी है और निर्माता जल्द ही परियोजना की घोषणा करेंगे।
आयुष्मान खुराना ‘डॉक्टर जी’ में नजर आने वाले हैं
आयुष्मान खुराना की बात करें तो उनको सामंथा के साथ देखना काफी अलग अनुभव हो सकता है और इस वक्त वो अपनी कई फिल्मों को लेकर बिजी हैं। आयुष्मान खुराना ‘डॉक्टर जी’ में नजर आने वाले हैं और इस फिल्म के पोस्टर्स सामने आ चुके हैं। सामंथा भी साउथ के कई प्रोजेक्ट्स लगातार कर रहीं हैं और उनकी फैन फॉलोविंग दमदार है।