फिल्म करण-अर्जुन का रोल पहले इन दो सुपरस्टार भाइयों को ऑफर हुआ था , पढ़े फिल्म से जुड़े दिलचस्प किस्से

फिल्म करण-अर्जुन : 

राकेश रोशन की ब्लॉकबस्टर फिल्म करण-अर्जुन के कारण, शाहरूख खान और सलमान खान आज भी बॉलीवुड के करण -अर्जुन कहे जाते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि फिल्म की ओरिजिनल कास्ट शाहरूख खान – सलमान खान नहीं बल्कि बॉबी देओल और सनी देओल थे। जी हां, राकेश रोशन दरअसल, सगे भाईयों के साथ करण-अर्जुन बनाना चाहते थे लेकिन बॉबी देओल उस साल ‘बरसात’ से डेब्यू कर रहे थे।

अजय देवगन को भी ऑफर हुई थी फिल्म 

वहीं ये फिल्म अजय देवगन को भी ऑफर की गई थी। अजय देवगन को मिला था सलमान खान का किरदार। लेकिन अजय उस दौरान, काफी एक्शन फिल्में कर रहे थे इसलिए वो शाहरूख खान वाला रोमांटिक रोल करना चाहते थे। लेकिन राकेश रोशन इसके लिए तैयार नहीं थे। ऐसे में अजय देवगन और शाहरूख खान ने मिलकर तय किया कि वो दोनों ही ये फिल्म छोड़ देंगे। अजय देवगन ने ऐसा ही किया। लेकिन वो तब चौंक गए जब शाहरूख खान ने फिल्म साईन कर ली। बस इसके बाद दोनों के बीच करीब 2 दशकों तक खटास रही।

पुनर्जन्म के आईडिया पर भरोशा था सलमान खान को 

एक्शन के लिए झगड़ा फिल्म के लिए स्टंट्स और एक्शन डिज़ाइन कर रहे थे अजय देवगन के पिता वीरू देवगन। लेकिन उनके पास डेट्स की कमी थी और राकेश रोशन को फिल्म जल्दी पूरी करनी थी। इसलिए राकेश रोशन ने फिल्म के लिए भीखू वर्मा को साइन कर लिया। बस सलमान को भरोसा जब ये फिल्म बन रही थी तो कोई भी पुनर्जन्म के आईडिया से सहमत नहीं था। फिल्म की पूरी टीम चाहती थी कि फिल्म बंद हो जाए। शाहरूख खान, अमरीश पुरी और राखी भी इस पुनर्जन्म के कॉन्सेप्ट पर भरोसा नहीं करना चाहते थे। केवल एक इंसान को लगा था कि ये पुनर्जन्म का आईडिया ब्लॉकबस्टर साबित होगा। वो इंसान थे-सलमान खान।

सलीम खान ने कहा था एक सुपरहिट फिल्म बनाई है 

जब राजकमल स्टूडियो में फिल्म का पहला ट्रायल रखा गया तो सलमान खान ने दो रील देखने के बाद राकेश रोशन को गले से लगा लिया और कहा कि उन्होंने एक सुपरहिट फिल्म बनाई है। सलीम खान ने भी राकेश रोशन को कहा कि उन्होंने जो बनाया है वो परदे पर आग लगा देगा। राकेश रोशन ने जवाब दिया – मुझे नहीं पता कि फिल्म कैसी होगी, रिलीज़ के बाद बॉक्स ऑफिस पर चलेगी या नहीं, लेकिन फिल्म की तारीफ के लिए उन्होंने सलीम खान और सलमान खान का शुक्रिया अदा किया था।

करिश्मा कपूर को मिला था ममता कुलकर्णी वाला रोल 

हीरोइनों की अदला बदली जब तक अजय देवगन फिल्म में थे, उनकी हीरोइन पहले रवीना टंडन थीं जिनके साथ अजय देवगन का बहुत ही बुरा ब्रेकअप हुआ था। अजय ने फिल्म से रवीना को बाहर करवा दिया और फिल्म में एंट्री हुई करिश्मा कपूर की, जिन्हें अजय देवगन उस समय डेट कर रहे थे। अजय के फिल्म छोड़ने के बाद ये रोल, ममता कुलकर्णी ने किया।

काजोल ने अपने कॉसट्यूम पहनने से मना कर दिया था 

फिल्म की शूटिंग के दौरान काजोल और राकेश रोशन का झगड़ा हुआ क्योंकि काजोल को अपने कॉसट्यूम नहीं पसंद थे। लेकिन राकेश रोशन उनके कपड़े बदलने को तैयार नहीं थे और ऑर्डर देते हुए कहा कि काजोल को वही कपड़े पहनने पड़ेंगे। बाद में काजोल के दोस्त शाहरूख खान ने उन्हें समझाया कि उन्हें डायरेक्टर की बात की इज़्जत रखनी चाहिए।

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *