सलमान खान की फिल्म ‘वीरगति’ से रातोरात स्टार बनने वाली ये एक्ट्रेस आज जी रही है गुमनामी की जिंदगी , आज दर-दर की ठोकरे खा रही

फिल्म ‘वीरगति’ की हेरोइन पूजा डडवाल : 

सलमान खान के साथ फिल्म ‘वीरगति’ में काम कर चुकीं अभिनेत्री पूजा डडवाल साल 2019 में अपनी टीबी की बीमारी को लेकर चर्चा में आई थीं। पूजा डडवाल के पास इतने भी पैसे नहीं थे कि वो अपना इलाज करवा सकें। पाई-पाई की मोहताज हो चुकी पूजा ने फिल्म जगत से मदद मांगी थीं। उनकी जिंदगी में ऐसे हालात पैदा हो चुके थे कि उन्हें दूसरों के घर पर काम करके अपना पेट पालना पड़ता था। पूजा पिछले काफी समय से गुमनामी की जिंदगी जी रही थीं।

सलमान खान ने उठाया था अस्पताल का पूरा खर्चा 

जब पूजा अस्पताल में भर्ती थीं तो उस दौरान सलमान ने आगे आकर उनकी मदद की थी।सलमान खान ने ही पूजा डडवाल के अस्पताल का पूरा खर्चा उठाया था। इसी के साथ सलमान ने उनके घर में फल और पैसे भी भेजे थे। एक समय था जब पूजा के आगे-पीछे फैन की लाइन होती थी। अस्पताल से वापस आने के बाद पूजा ने बताया था कि वो काम की तलाश कर रहीं थीं। हालांकि उन्होंने कई जगह पर ऑडिशन दिए ।

टिफिन बनाने का काम किया 

अपने इलाज के बाद पाई-पाई की मोहताज हो चुकी पूजा ने एक मीडिया से बातचीत करते हुए बताया था कि उन्हें टिफिन बनाने का काम मिल गया है। पूजा ने कहा था, ‘मुझे किसी का एहसान नहीं चाहिए मैं काम करना चाहती हूं’। मैं फिल्म इंडस्ट्री के कई दोस्तों से मिल रही हूं, लोगों से काम मांग रही हूं, लोग मुझे आश्वासन भी दे रहे हैं कि काम मिल जाएगा’

निर्देशक राजेंद्र सिंह ने दी थी ये सलहा

एक्ट्रेस ने आगे बताया की उनके दोस्त और निर्देशक राजेंद्र सिंह ने उन्हें टिफिन का काम शुरू करने की नसीहत दी थी पूजा ने कहा उन्होंने इस काम के लिए मुझे जगह और सभी समान मंगवा कर दिए हैं। अब मैं यहीं काम की जगह पर रह रही हूं। चार दिन पहले तक मेरे पास रहने की जगह नहीं थी, आज रहने की जगह और खाने को खाना तो मिल ही रहा है। मुझे खुद पर और ऊपर वाले पर विश्वास है कि जल्द ही मुझे फिल्म इंडस्ट्री में भी काम मिलना शुरू हो जाएगा’।

इन फिल्मों में किया काम

बता दें कि पूजा डडवाल ने सलमान खान के साथ ‘वीरगति’ में काम करने के अलावा हिंदुस्तान, सिंदूर की सौगंध और घराना’ जैसी कई सीरियल और फिल्मों में काम किया। ठीक होने के बाद पूजा ने फिल्म जगत में काम ढूंढना शुरू कर दिया था। पूजा ने कहा था, ‘मैं एक अच्छी अभिनेत्री हूं और एक्टिंग का अपना काम बहुत अच्छी तरह जानती हूं। निर्देशक अनीस बज्मी, सोहा अली खान और बमन ईरानी ने जब मेरी हालत के बारे में सुना तो दुःखी हुए और अनीस बज्मी ने यह भी कहा कि वह जब अपनी अगली फिल्म बनाएंगे मुझे कास्ट करेंगे’।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *