फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ को ऑडियंस का शानदार रिस्पॉन्स , ट्विटर पर फिल्म का बेहद अच्छा रिव्यू : देखे फिल्म की कहानी
सलमान खान के फैन्स काफी समय से ‘किसी का भाई किसी की जान’ में सलमान खान को बड़े पर्दे पर देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। फाइनली आज ये इंतजार खत्म हो गया है और ‘किसी का भाई किसी की जान’ आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है।
ईद के मौके पर रिलीज हुई फिल्म को लेकर भाईजान के फैंस बेहद एक्साइटेड हैं। सुबह से ही फिल्म का फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने के लिए सिनेमाघरों के बाहर ऑडियंस की भीड़ लगी हुई है। इसी के साथ ‘किसी का भाई किसी की जान’ के ट्विटर पर शुरुआती रिव्यू भी आने शुरू हो गई हैं। चलिए यहां जानते हैं ऑडियंस को सलमान खान की ये फिल्म कैसी लगी?
आपको बता दे की सोशल मीडिया पर ‘किसी का भाई किसी की जान’ का रिव्यू आना शुरू हो चुका है। फैंस को फिल्म में सलमान खान की धमाकेदार एंट्री बेहद पसंद आ रही हैं। सलमान खान के बड़े पर्दे पर आने पर कई फैंस ने नाचने, सीटी बजाने और जोर से तालियां बजाने के वीडियो भी शेयर किए हैं।
वहीं एक ट्विटर यूजर ने लिखा, “किसी का भाई किसी की जान में सलमान खान की एंट्री सचमुच माइंडब्लोइंग और अमेजिंग है। सलमान खान बीजीएम स्टाइल और भाई का स्वैग भी बहुत अच्छा है, एक्शन + लंबे बाल और सलमान खान की डैशिंग पर्सनैलिटी आपके माइंड को ब्लो कर ही है. ब्लॉकबस्टर.”
वहीं एक ओर यूजर ने लिखा, “सीटी मार एंट्री.. वाहो.. इंटरवल के दौरान थिएटर में खलबली मच गई..फरहाद सामजी आप सही थे। एक और ने लिखा, “ किसी का भाई किसी की जान में सलमान खान की एंट्री, बोले तो फाड़ डाला भाई ने.” एक और ने लिखा,” एंट्री और एलिफेंट सीन आग है बॉस, फरहाद सामजी मान गए आपको, ये ब्लॉकबस्टर है.”। एक ने लिखा, “सलमान खान की एंट्री पर पूरा थिएटर स्टेडियम बन गया।
बता दें कि सलमान खान को आखिरी बार 2021 की फिल्म ‘अंतिम’ में एक फुल फ्लेज्ड रोल में देखा गया था और तब से उन्होंने कई कैमियो किए हैं। फैंस ‘किसी का भाई किसी की जान’ में एक बार फिर सलमान को बड़े पर्दे पर लीड रोल में देखकर खुशी से झूम रहे हैं।
बता दे की फरहाद सामजी द्वारा निर्देशित, ‘किसी का भाई किसी की जान’ में पूजा हेगड़े, वेंकटेश दग्गुबाती, शहनाज़ गिल, राघव जुयाल, भूमिका चावला, जगपति बाबू, विजेंदर सिंह और अन्य कलाकार भी हैं।