फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ को ऑडियंस का शानदार रिस्पॉन्स , ट्विटर पर फिल्म का बेहद अच्छा रिव्यू : देखे फिल्म की कहानी

सलमान खान के फैन्स काफी समय से ‘किसी का भाई किसी की जान’ में सलमान खान को बड़े पर्दे पर देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। फाइनली आज ये इंतजार खत्म हो गया है और ‘किसी का भाई किसी की जान’ आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है।

Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Twitter Review People Calling Salman Khan Film Blockbuster | KKBKKJ Twitter Review: 'किसी का भाई किसी की जान' में सलमान की एंट्री पर जमकर बजी सीटी,

ईद के मौके पर रिलीज हुई फिल्म को लेकर भाईजान के फैंस बेहद एक्साइटेड हैं। सुबह से ही फिल्म का फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने के लिए सिनेमाघरों के बाहर ऑडियंस की भीड़ लगी हुई है। इसी के साथ ‘किसी का भाई किसी की जान’ के ट्विटर पर शुरुआती रिव्यू भी आने शुरू हो गई हैं। चलिए यहां जानते हैं ऑडियंस को सलमान खान की ये फिल्म कैसी लगी?

Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Release Live Updates KKBKKJ Box Office Collection Review Stat Rating Salman Khan Movie | Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Live: सलमान की फिल्म को पहले

आपको बता दे की सोशल मीडिया पर ‘किसी का भाई किसी की जान’ का रिव्यू आना शुरू हो चुका है। फैंस को फिल्म में सलमान खान की धमाकेदार एंट्री बेहद पसंद आ रही हैं। सलमान खान के बड़े पर्दे पर आने पर कई फैंस ने नाचने, सीटी बजाने और जोर से तालियां बजाने के वीडियो भी शेयर किए हैं।

Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan फिल्म के टिकट की कीमत घटकर हुई इतने रुपये, सलमान खान ने फिल्म रिलीज से पहले दिया तोहफा-The ticket price of Kisi Ka Bhai Kisi Ki

वहीं एक ट्विटर यूजर ने लिखा, “किसी का भाई किसी की जान में सलमान खान की एंट्री सचमुच माइंडब्लोइंग और अमेजिंग है। सलमान खान बीजीएम स्टाइल और भाई का स्वैग भी बहुत अच्छा है, एक्शन + लंबे बाल और सलमान खान की डैशिंग पर्सनैलिटी आपके माइंड को ब्लो कर ही है. ब्लॉकबस्टर.”

०man KISI KA BHAI KISI KI JAAN (@roman06920818) / Twitter

वहीं एक ओर यूजर ने लिखा, “सीटी मार एंट्री.. वाहो.. इंटरवल के दौरान थिएटर में खलबली मच गई..फरहाद सामजी आप सही थे।  एक और ने लिखा, “ किसी का भाई किसी की जान में सलमान खान की एंट्री, बोले तो फाड़ डाला भाई ने.” एक और ने लिखा,” एंट्री और एलिफेंट सीन आग है बॉस, फरहाद सामजी मान गए आपको, ये ब्लॉकबस्टर है.”। एक ने लिखा, “सलमान खान की एंट्री पर पूरा थिएटर स्टेडियम बन गया।

kisi ka bhai kisi ki jaan review

बता दें कि सलमान खान को आखिरी बार 2021 की फिल्म ‘अंतिम’ में एक फुल फ्लेज्ड रोल में देखा गया था और तब से उन्होंने कई कैमियो किए हैं। फैंस ‘किसी का भाई किसी की जान’ में एक बार फिर सलमान को बड़े पर्दे पर लीड रोल में देखकर खुशी से झूम रहे हैं।

Salman Khan Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Advance Booking Started Mumbai Gaiety Galaxy Theater Shows Houseful | KKBKKJ Advance Booking: सलमान खान की फिल्म की जमकर हो रही एडवांस बुकिंग, मुंबई

बता दे की फरहाद सामजी द्वारा निर्देशित, ‘किसी का भाई किसी की जान’ में पूजा हेगड़े, वेंकटेश दग्गुबाती, शहनाज़ गिल, राघव जुयाल, भूमिका चावला, जगपति बाबू, विजेंदर सिंह और अन्य कलाकार भी हैं।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *