सलमान खान की ‘दबंग 4’ की स्क्रिप्ट है तैयार, तिग्मांशु धूलिया जल्द शुरू कर रहे है शूटिंग
बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान :
बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान एक बार फिर ‘दबंग’ फ्रेंचाइजी के साथ वापसी करने के लिए तैयार हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ‘दबंग 4’ पर काम शुरू हो गया है। बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर तिग्मांशु धूलिया काफी दिनों से फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं। ऐसे में अब निर्देशक ने खुद इस बात को कन्फर्म किया है कि वो सलमान खान स्टारर की स्क्रिप्ट को लिख रहे हैं।
तिग्मांशु धूलिया की ‘दबंग 4’ की स्क्रिप्ट तैयार है
ईटाइम्स से जुड़े एक सूत्र ने खुलासा करते हुए कहा, ‘यह सच है कि तिग्मांशु धूलिया स्क्रिप्ट लिख रहे हैं और वह इसे निर्देशित भी कर सकते हैं’। ‘अंतिम’ के प्रमोशन के दौरान सलमान खान ने बताया था कि वह 2022 के अंत तक ‘दबंग 4’ शुरू करने की प्लानिंग कर रहे हैं। पिछले कुछ महीनों में हमें बताया गया है कि जिस तरह से तिग्मांशु कहानी गढ़ रहे हैं, उससे सलमान बहुत खुश हैं। इसलिए इस बात की संभावना है कि सलमान आने वाले दिनों तिग्मांशु पर फिल्म निर्देशित करने के लिए जोर दे सकते हैं। दर्शक भी बड़े परदे पर एक बार फिर चुलबुल पांडे को देखने के लिए बेताब हैं।
‘टाइगर 3’ की शूटिंग भी हो गयी है शुरू
वहीं अगर तिग्मांशु के डायरेक्शन की बात की जाए तो उन्होंने ‘पान सिंह तोमर’ और ‘साहेब बीवी और गैंगस्टर’ जैसी कई फिल्मों का निर्देशन किया है। ऐसे में ‘दबंग 4’ को डायरेक्ट करना उनके लिए काफी दिलचस्प होगा। सलमान खान इन दिनों फिल्म ‘कभी ईद कभी दिवाली’ की शूटिंग में व्यस्त में हैं। फिल्म में सलमान खान के साथ शहनाज गिल, पूजा हेगड़े, सिद्धार्थ निगम, जस्सी गिल और पलक तिवारी जैसे कई कलाकार दिखाई देंगे। इसके अलावा सलमान खान ने ‘टाइगर 3’ की शूटिंग पूरी कर ली है। इस फिल्म के कुछ सीन्स को शूट करना बाकी है, जो की आने वाले दिनों में किए जाएंगे।