सलमान खान के साथ कई फिल्मो में आये थे नज़र ये एक्टर , इस बीमार ने छोटी उम्र में ले ली थी जान
मराठी सिनेमा के सुपरस्टार एक्टर लक्ष्मीकान्त बेर्डे :
आज हम मराठी सिनेमा के सुपरस्टार रहे एक्टर लक्ष्मीकान्त बेर्डे की बात करेंगे , जो अपनी ज़बरदस्त कॉमेडी और एक्टिंग के लिए आज भी याद किए जाते हैं। लक्ष्मीकान्त भले ही हमारे बीच नहीं हैं लेकिन उनसे जुड़ी ऐसी बहुत सी इंट्रेस्टिंग बातें हैं । लक्ष्मीकान्त बेर्डे मराठी सिनेमा का जाना-माना नाम था लेकिन उन्हें घर-घर में पहचान बॉलीवुड फिल्मों ‘हम आपके हैं कौन’ और ‘मैंने प्यार किया’ से मिली थी। इन फिल्मों में लक्ष्मीकान्त बेर्डे सलमान खान के साथ नज़र आए थे। फिल्म ‘हम आपके हैं कौन’ में लक्ष्मीकान्त बेर्डे ने सलमान खान के नौकर की भूमिका निभाई थी जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया था।
बेहद डाउन टू अर्थ व्यक्ति थी
लक्ष्मीकान्त असल लाइफ में भी बेहद डाउन टू अर्थ व्यक्ति थी। फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ की एक्ट्रेस रहीं भाग्यश्री ने एक बार लक्ष्मीकान्त बेर्डे के बारे में कहा था, ‘फिल्म मैने प्यार किया की शूटिंग के दौरान मैं और सलमान काफी यंग थे और लक्ष्मीकान्त जी हमसे काफी सीनियर थे, कॉमेडी को लेकर उनकी टाइमिंग कमाल की होती थी। उन्होंने सेट्स पर कभी भी यह जाहिर नहीं होने दिया था कि वे मराठी सिनेमा के इतने बड़े सुपरस्टार हैं। वे बेहद डाउन टू अर्थ थे’।
बचपन में लॉटरी के टिकट बेचते थे
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो लक्ष्मीकान्त बेर्डे का जन्म एक बेहद गरीब परिवार में हुआ था और उन्हें बचपन से ही एक्टिंग का शौक था। अपने इसी शौक को पूरा करने के लिए लक्ष्मीकान्त बेर्डे ने बचपन से ही थियेटर ज्वाइन कर लिया था। लक्ष्मीकान्त के बारे में यह भी बताया जाता है कि वे बचपन में लॉटरी के टिकट बेचते थे। बहरहाल, महज 50 साल की उम्र में किडनी की बीमारी के चलते लक्ष्मीकान्त बेर्डे का निधन हो गया था।