सलमान खान ने जिम से शेयर की अपनी एक तस्वीरें , साथ ही आई अगली फिल्म की रिलीज डेट : देखे Photos

सलमान खान ने अब से कुछ समय पहले जिम से अपनी एक तस्वीर शेयर की है। इसमें उन्होंने अपनी थाई कट्स फ्लान्ट किए हैं। इस समय अपनी बुलेट प्रूफ निसान एसयूवी की वजह से सुर्खियों में बने हुए हैं। लॉरेंस गिरोह की धमकी के बाद दबंग खान ने कई सेफ्टी फीचर्स से लैस निसान एसयूवी को इम्पोर्ट कराया है। वहीं सलमान खान अपनी अपकमिंग फिल्म किसी का भाई किसी की जान की रिलीज़ के लिए तैयार है । ईद के मौके पर ये मूवी 21 अप्रैल को रिलीज हो रही है।

Salman Khan Flaunts Her Fitness At The Age Of 57 Shares Latest Photo From Gym See Here | सिर पर तौलिया डाले Salman Khan ने शेयर की मज़ेदार फोटो, लेकिन आपकी नज़र

आपको बता दे की फरहाद सामजी द्वारा निर्देशित इस मूवी का दर्शकों को बेसब्री से इंतज़ार है । इससे पहले एक्टर ने जिम से कसरत की तस्वीर शेयर की है । किसी का भाई किसी की जान की रिलीज़ के पहले सलमान खान का ये लुक देखकर फैंस बेहद एक्साइटेड हो गए हैं।

Salman Khan Fitness know how actor Healthy and fit at the age of 57 | Salman Khan Birthday: 57 की उम्र में क्या है दबंग खान के फिटनेस का राज? जानें उनका

सलमान खान ने अपने सिर पर एक व्हाइट टॉवल के साथ अपनी एक तस्वीर पोस्ट की है, उन्होंने ब्लैक टी-शर्ट और शॉर्ट्स पहने हुए थे। उन्होंने इस पिक के साथ फिल्म की रिलीज की तारीख और कैप्शन “21 अप्रैल #KBKJ।” दिया है।

Salman Khan Complete Shoot of Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan-सलमान खान ने 'किसी का भाई किसी की जान' की शूटिंग की खत्म, ईद पर दस्तक देंगी भाईजान

बिग बॉस 16 के एक्स कंटेस्टेंट और सिंगर अब्दु रोज़िक, जिन्होंने किसी का भाई किसी की जान में कैमियो किया है। उन्होंने इस पर रिएक्ट करते लिखा, “आयरन मैन (बाइसेप्स और ब्लू हार्ट इमोजीस) एक दिन मैं भी ऐसा बनूंगा इंशाअल्लाह ।”

salman khan wraps up Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan shooting shares a killer look from film | Salman Khan ने पूरी कि Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan की शूटिंग, फिल्म

आपको बता दे की किसी का भाई किसी की जान में वेंकटेश दग्गुबाती, पूजा हेगड़े, जगपति बाबू, जस्सी गिल, राघव जुयाल, सिद्धार्थ निगम, भूमिका चावला और भाग्यश्री ने अहम भूमिकाएं निभाई हैं। सलमान की मां सलमा खान द्वारा निर्मित होम प्रोडक्शन के साथ शहनाज गिल और पलक तिवारी इस मूवी के साथ बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं। आरआरआर स्टार राम चरण इसके एक गाने येंतम्मा में कैमियो कर रहे हैं ।

'ये है किसी की जान...', Salman Khan के डैशिंग लुक पर फिदा हुए फैंस, बोले- बॉलीवुड का बाप - Salman khan shared first look from the film kisi ka bhai kisi ki jaan tmova - AajTak

हाल ही में, सलमान खान ने एक इवेंट में ऐलान किया है कि वे आगामी फिल्मफेयर पुरस्कारों को होस्ट करेंगे। इस दौरान सलमान ने शाहरुख, आमिर खान, अजय देवगन और अक्षय कुमार की उम्र के बारे में कहा था कि हम सभी पूरी एनर्जी से काम कर रहे हैं। वहीं उन्होंने नई जनरेशन को अपनी तरफ से चेलेंज दिया है।

Salman Khan Busy in Aayush Sharma film Antim The Final Truth after this will start On Kabhi Eid Kabhi Diwali - जीजू की वजह से रुकी है सलमान खान की बड़ी फिल्म,

सलमान के पास यश राज फिल्म की टाइगर 3 भी है जिसमें कैटरीना कैफ इस साल के अंत में रिलीज़ के लिए तैयार हैं।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *