कभी 75 रुपये की सैलरी में ताज होटल में डांसर थे सलमान खान , फिर इस तरह बदली किस्मत : Photos Inside

सलमान खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं। ईद के दिन 21 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली ये फिल्म सुर्खियों में है। फिल्म का प्रमोशन जोरों से चल रहा है।

Salman Khan: 15 साल के सलमान खान को ऐसे मिला था पहला काम, परेशान होकर मां ने पूछी थी ये बात - Navbharat Times

आपको बता दे की सलमान खान ने हाल ही में फिल्म के प्रमोशन के दौरान अपनी पहली सैलरी का खुलासा किया है।  सलमान खान ने बताया कि उन्होंने पहली नौकरी मुंबई के ताज होटल में की थी। यहां डांस करने के उन्हें 75 रुपये मिला करते थे। हालांकि आज सलमान खान किसी पहचान के मोहताज नहीं है। कई फिल्में 100 करोड़ से ऊपर पहुंचाने वाले सलमान खान आज सुपरस्टार बन गए हैं।

salman khan manager reveal about actor health update know when he will return to work - Entertainment News India - डेंगू से पीड़ित सलमान खान का आया हेल्थ अपडेट, मैनेजर ने बताया

लेकिन इस स्टार्डम की शुरुआत महज 75 रुपये सैलरी वाली नौकरी से हुई थी। सलमान खान ने हाल ही में इसके बारे में बात की है। सलमान खान ने 1989 में आई फिल्म ‘बीबी हो तो ऐसी’ से अपने करियर की शुरुआत की थी।

Salman Khan Reveals He Cheated To Cab Driver During The Kapil Sharma Show Read Here | KKBKKJ: जब सलमान खान ने कैब ड्राइवर को दिया चकमा, बाद में भाईजान ने ऐसे चुकाई

बता दे की एक  इंटरव्यू के दौरान  सलमान खान बताते हैं, ‘मैं फिल्मों में आने से पहले भी नाच-गाने का शौक रखता था। मेरा एक दोस्त ताज होटल में डांसर के तौर पर काम करता था। उसे भी 75 रुपये महीने सैलरी मिला करती थी। मेरे दोस्त ने मुझे भी ताज में डांस करने की सलाह दी। दोस्त की सलाह पर मैं भी ताज होटल में गया और नाचने लगा।

Salman Khan Open Letter Written In 1990 Goes Viral Actor Said The Day You Will Stop Loving Me Will Be The End Of My Career - तो उस दिन मेरे करियर का

यहीं से मेरी पहली सैलरी शुरू हुई थी। मुझे दोस्त की तरह महज 75 रुपये तनख्वाह मिली थी। हालांकि ये सब मैं मौज मस्ती के लिए करता था। ताज में डांस के बाद मुझे एक एड भी करने को मिली थी। मैंने कैम्पा कोला के विज्ञापन में काम किया था, जिसके बदले में मुझे 750 रुपये मिले थे।

Salman Khan:पुलिस के हत्थे चढ़ा भाईजान को धमकी देने वाला शख्स, कॉल कर कहा था- 30 तारीख को मार दूंगा - Salman Khan Gets Life Threat Again On Phone Call To Mumbai

इसके बाद सलमान खान की फीस के तो किस्से खूब मशहूर हैं। सलमान खान बॉलीवुड के सबसे मंहगे हीरो में से एक हैं। एक्टिंग के साथ सलमान खान बड़े प्रोड्यूसर भी हैं। सलमान खान ने अपनी फिल्म दबंग अपने होम प्रोडक्शन से ही बनाई थी। इसके बाद ये फिल्म सुपरहिट रही थी।

Salman Khan First Salary in Bollywood was Only This Much It will Give you a Shock | सलमान खान को पहली फिल्म के लिए मिली थी इतनी फीस, आज इतने में ढंग

अब सलमान खान अपनी अपकमिंग फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं। इस फिल्म की काफी चर्चा हो रही है। बीते दिनों से सलमान खान के साथ फिल्म की स्टारकास्ट लगातार इंटरव्यू दे रही है। फिल्म ईद के दिन 21 अप्रैल को रिलीज होने वाली है। सलमान खान के फैन्स को भी बेसब्री से उनकी फिल्म का इंतजार है। अब शाहरुख खान ने पठान फिल्म से खूब धमाल मचाया है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *