वेलेंटाइन डे पर सामने आया सलमान खान और पूजा हेगड़े का रोमांटिक अवतार , इस ईद पर सलमान देंगे अपने फैंस को बड़ा तोहफा

सलमान खान इन दिनों अपनी फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ को लेकर सुर्खियों में हैं। बता दे की फिल्म का टीजर रिलीज हो चूका है । वहीं, अब फिल्म के पहले गाने ‘नइयो लगदा’ का टीजर रिलीज हुआ है। टीजर में सलमान खान और पूजा हेगड़े का रोमांटिक अवतार है।

kisi_ka_bhai_kisi_ki_jaan_song_naiyo_lagda_teaser_out_starring_salman_khan_pooja_hegde_seeing_romantic_chemistry.jpg
https://www.patrika.com/

सलमान खान ‘किसी का भाई किसी की जान’ के साथ बॉक्स ऑफिस पर धमाका करने करने को हैं। ऐसे में सलमान खान ने वेलेंटाइन डे और भी खास बनाने के लिए अपनी फिल्म के पहले गाने का टीजर जारी कर दिया है। यह एक रोमांटिक गाना है, जिसे लद्दाख में शूट किया गया।

Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Teaser
https://www.timesnowhindi.com/

बता दे की  इस गाने को हिमेश रेशमिया ने कंपोज किया है, और गाने के लिरिक्स शब्बीर अहमद और कमाल खान के ने लिखे हैं। इसके अलावा पलक मुच्छल ने गाने को अपनी आवाज दी है। गाना के टीजर को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं ।

Salman Khan की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ की शूटिंग खत्‍म, जानें रिलीज डेट
https://hindi.gadgets360.com/

बता दें कि सलमान खान फिल्म्स प्रोडक्शन के बैनर तले बनी इस फिल्म का निर्देशन फरहाद सामजी ने किया है। इस फिल्म में सलमान खान पूजा हेगड़े के साथ इश्क फरमाते नजर आएंगे,तो इनके अलावा शहनाज गिल भी अपने बॉलीवुड डेब्यू के लिए तैयार हैं।

Salman Khan की 'किसी का भाई किसी की जान' की टीजर रिलीज डेट आउट, जानें भाईजान कब दिखाएंगे फिल्म की पहली झलक!
https://www.bollywoodlife.com/

बता दे की वेंकटेश दग्गुबाती, भूमिका चावला, विजेंदर सिंह, राघव जुयाल, सिद्धार्थ निगम, जस्सी गिल, पलक तिवारी और विनाली भटनागर भी फिल्म का हिस्सा हैं।

kisi ka bhai kisi ki jaan teaser
https://www.herzindagi.com/

जानकारी के अनुसार ,यह फिल्म इसी साल ईद पर रिलीज होगी।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *