कैसे बना ओले ओले निर्माता का बल्ले बल्ले – अजय की जगह बने सैफ हीरो

ये दिल्लगी 1994 में बनी हिन्दी भाषा की नाटकीय प्रेमकहानी फ़िल्म है। इसका निर्माण उदय चोपड़ा द्वारा किया गया और निर्देशन नरेश मल्होत्रा का है। इस फिल्म में मुख्य भूमिकाओं में अक्षय कुमार, काजोल और सैफ अली खान हैं। यह इकलौती फिल्म है जिसमें काजोल और अक्षय ने एक साथ अभिनय किया था। इसे सैफ अली खान की पहली सफल फिल्म भी माना जाता है।

उदय चोपड़ा यश जी के छोटे पुत्र है YRF बैनर ले तले ही यह फिल्म बनायीं  गयी थी , फिल्म में पहले सैफ अली खान वाला रोल अजय देवगन को ऑफर हुआ था। हालांकि, जब उन्होंने काम करने से मना कर दिया तो सैफ को मौका मिला। ‘ये दिल्लगी’ अक्षय कुमार और काजोल की इकलौती फिल्म है। इसके बाद दोनों किसी भी फिल्म में साथ नजर नहीं आए

पहले इस मूवी का नाम ‘दिल्लगी’ था। लेकिन इस टाइटल को धर्मेंद्र पहले ही रजिस्टर कर इसी नाम से फिल्म बना चुके थे । यश चोपड़ा ने इसका नाम ये दिल्लगी कर दिया। फिल्म का संगीत दिलीप सेन-समीर सेन की हिट जोड़ी ने दिया जो उस समय के सुपरहिट म्यूजिक कंपोजर्स में गिने जाते थे।

दिलीप सेन-समीर सेन की जोड़ी ने जब यश चोपड़ा को अपने दोनों गाने सुनाए तो उन्होंने इन्हें रिजेक्ट कर दिया। इस पर म्यूजिक डायरेक्टर की जोड़ी ने सोचा कि अब इन्हें तीसरा गाना भी सुना दिया जाए, क्योंकि होना तो वो भी रिजेक्ट ही है। दिलीप सेन-समीर सेन ने जब यश चोपड़ा को अपना तीसरा गाना सुनाया तो उसे सुनते ही यश चोपड़ा जोर-जोर से हंसने लगे। कुछ देर बाद उन्होंने कहा कि क्या तुम्हें पता है कि ये गाना इस साल का सबसे सुपर-डुपर हिट सॉन्ग साबित होने वाला है। उनकी बात सुनकर म्यूजिक डायरेक्टर को भी यकीन नहीं हुआ।

इस गाने को मशहूर सिंगर अभिजीत से गवाया। फिल्म रिलीज होने पर ये गाना उस साल का ब्लॉकबस्टर सॉन्ग साबित हुआ। फिल्म के अन्य गीत भी हिट हुए खासकर लता जी का गया हुआ – “होंठों पे बस”

सिर्फ 2 करोड़ के बजट में बनी फिल्म ‘ये दिल्लगी’ ने तब अपने बजट से 3 गुना कमाई करते हुए 6 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *