सैफ और करीना दोनों अपने पुश्तैनी घर “पटौदी पैलेस” में एक साथ टाइम बिताते आये नजर , आप भी देखे Photos
ByNeetu
बता दे की हाल ही में सैफ और करीना दोनों अपने पुश्तैनी घर यानी पटौदी पैलेस पहुंचे। इस घर की लेटेस्ट तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।तस्वीरों में सैफ अपने ग्रैंड हाउस में अलग-अलग जगहों पर नजर आ रहे हैं। इन तस्वीरों में सैफ अपने महल में अलग-अलग जगहों पर पोज देते नजर आ रहे हैं। तस्वीरों में देखा जा सकता है कि यह महल कितना शानदार है। उन्हें इब्राहिम कोठी के नाम से भी जाना जाता है। सोशल मीडिया पर सैफ के पटौदी पैलेस की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं।

वास्तु की दृष्टि से इस घर का उत्तर नहीं है। इस महल में बड़े-बड़े हॉल, बगीचे हैं, जो आंखों को भाते हैं।इस महल में लग्जरी लाइफ हर किसी का सपना होता है। सैफ और उनके परिवार को इस पुश्तैनी घर में देखकर फैंस भी काफी प्रभावित हैं।

बता दे की पटौदी पैलेस साल 1900 में बनाया गया था। इस महल को इब्राहिम कोठी के नाम से भी जाना जाता है। आपको यह जानकर हैरानी हो सकती है, लेकिन यह महल 2005 से 2014 तक निमरा का होटल था, लेकिन इसके बाद सैफ ने इसे वापस ले लिया और इसका जीर्णोद्धार कराया। बता दे की सैफ का अपनी माटी और अपने पुश्तैनी घर से एक खास रिश्ता है. सैफ और उनका पूरा परिवार मरम्मत के बाद ही सर्दी बिताने के लिए पटौदी पैलेस आता है।

एक रिपोर्ट के मुताबिक, पटौदी पैलेस में 150 कमरे हैं। इसमें 7 ड्रेसिंग रूम, 7 बेडरूम, 7 बिलियर्ड रूम हैं। यहां का ड्राइंग रूम और डाइनिंग रूम भी काफी बड़ा है। इस घर को बनाने का ऑर्डर सैफ के दादा इफ्तिखार अली खान ने दिया था। इसे रॉबर्ट टोर रसेल द्वारा डिजाइन किया गया था और इसने अपने समय के औपनिवेशिक भवनों से प्रेरणा ली थी। इतनी जगह है इस भव्य महल मेंकि

बता दे की इसमें एक गांव आसानी से बसाया जा सकता है। जाहिर है, सैफ अपने माता-पिता के घर तैमूर और करीना के साथ क्वालिटी टाइम बिताने में काफी मजे कर रहे हैं।

आपको बता दे की पटौदी पैलेस में ‘मंगल पांडे’, ‘वीर-जारा’ समेत कई बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग भी हो चुकी है। ‘रंग दे बसंती’, ‘प्रेम’ जैसी फिल्में शामिल हैं।
Post Views: 101