सैफ अली खान की बड़ी बहन सोहा अली खान आज नहीं हैं किसी पहचान की मोहताज ,फिल्मों से कोसों दूर होकर भी सबा है 2700 करोड़ की मालकिन
सैफ अली खान और उनकी बहन सोहा अली खान आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इनकी एक बड़ी बहन भी हैं। जो लाइमलाइट से दूर रहती हैं।
आपको बता दे की सैफ, सोहा और सबा अली खान दिग्गज कलाकार और शर्मिला टैगोर के बच्चे हैं। जहां सैफ और सोहा ने मां के नक्शे कदम पर चलकर फिल्मों का रुख किया। वहीं सबा खान हमेशा से ही लाइमलाइट से दूर रही हैं। आज हम आपको सबा की नेटवर्थ से रूबरू करवाएंगे
सबा अली खान भले ही लाइमलाइट का हिस्सा ना रहती हो लेकिन वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। जहां वो अपनी फैमिली के साथ तस्वीरें भी शेयर करती रहती हैं।
बता दे की सबा 42 साल की हो चुकी हैं और पेशे से एक ज्वेलरी डिज़ाइनर हैं। अभी तक उन्होंने शादी भी नहीं की है। अपने शर्मीले स्वभाव की वजह से सबा इंडस्ट्री से दूर रहती हैं।
आपको जानकर हैरानी होगी कि फिल्मों से कोसों दूर होकर भी सबा 2700 करोड़ की मालकिन हैं। रिपोर्ट्स की अनुसार तो सबा पटौदी खानदान की सारी संपत्ति का काम संभालने वाली औकाफ- ए- शाही नाम की मुख्या भी हैं।
एक संस्था है. सबा इस संस्था की मुखिया हैं. वो पूरा हिसाब अपने पास रखती हैं। सबा भोपाल के साथ-साथ सऊदी अरब के मक्का और मदीना में भी ट्रस्ट की संपत्तियों का भी प्रबंधन करती हैं।