शाहिद कपूर की वजह से ‘दिल ले गई ले गई’ गाने में, करिश्मा कपूर ने 15 रीटेक लिए : जाने आखिर क्यों ?

फिल्म ‘दिल तो पागल है’ :

करिश्मा कपूर  की गनती अपने जमाने की टॉप एक्ट्रेसेस में होती थी। ये गुजरे जमाने के एक्टर रणधीर कपूर और बबिता की बेटी हैं। इन्होंने बॉलीवुड को एक से बढ़कर एक बेहतरीन फिल्में दीं। इनमें से एक थी ‘दिल तो पागल है’ करिश्मा की ये फिल्म 1997 में आई थी।

‘दिल ले गई-ले गई’ गाने में शाहिद कपूर भी थी 

इस फिल्म ने इस दौर में खूब धमाल मचाया था। इस फिल्म के गाने आज भी लोगों की जुबान पर रहते हैं। इसके लिए उन्हें नेशनल अवॉर्ड तो मिला ही साथ ही साथ बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस के लिए भी नवाजा गया था। इस फिल्म में करिश्मा निशा के किरदार में थीं। वेसै तो फिल्म के सभी गाने लाजवाब थे, लेकिन ‘दिल ले गई-ले गई’ की बात कुछ और थी। इस गाने में करिश्मा के डांस मूव्स देखने लायक थे, लेकिन क्या आपको पता है इस गाने में शाहिद कपूर भी  थे। जी हां गाने में श्यामक दावर डांस एकेडमी के तमाम स्टूडेंट्स बैकग्राउंड डांसर्स के तौर पर दिखाई दिए थे, इनमें से शाहिद कपूर भी एक थे।

शाहिद की वजह से 15 बार रीटेक्स लेना पड़ा करिश्मा को  

एक इंटरव्यू में शाहिद ने बताया था, ‘उस दौरान एक व्यक्ति ऐसा था जो लगातार ऑफबीट था। कसम से, मेरे उस वक्त बहुत बड़े बाल थे। मुझे याद है कि मैं उनको करिश्मा नहीं बुला सकता था, क्योंकि उस समय तो वह करिश्मा कपूर थीं। उनको मेरी वजह से 15 बार रीटेक्स करने पड़े थे।’

शाहिद ने उस सीन को याद करते हुए बताया की , ‘जब बार-बार मेरे बालों की वजह से वह सीन खराब हो रहा था, तो करिश्मा पीछे मुड़कर कहतीं- ये कौन है ? कौन है ये ? और मैं खुद को छिपा रहा था और कह रहा था कि मैं नहीं हूं। मैं नहीं हूं। मैंने तुरंत ही श्यामक दावर को जॉइन किया था। वैसे मेरी इसमें कोई गलती नहीं है। सारी गलती मेरे बालों की लंबाई की थी।’

माधुरी दीक्षित को सामने देखकर फिल्म के लिए कर दिया था मना 

एक्ट्रेस ने एक रियलिटी शो पर  बताया था कि, पहले उन्होंने इस फिल्म को  इंकार कर दिया था। क्योंकि इस फिल्म में उनके अपोजिट साथ माधुरी दिक्षित थीं और दोनों का डांस फेस ऑफ होना था। ऐसे में करिश्मा दिग्गज डांसर और अदाकारा माधुरी दीक्षित से टकराने से घबरा गईं थीं। हालांकि, बाद में उन्हें उनकी मां बबीता कपूर ने चैलेंज लेने के लिए राजी किया और वो फिल्म करने के लिए मान गईं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *