अमेय पांड्या ने फिल्म ‘विवाह’ से की थी अपने करियर की शुरुआत , इतने सालो में बदल गया पूरा लुक

इस फिल्म से की थी अपने करियर की शुरुआत:

अमेय पांड्या ने शाहिद कपूर की फिल्म ‘विवाह’ से की थी अपने करियर की शुरुआत।आज उनका  23वां जन्मदिन हैं। उन्होंने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपने करियर की शुरुआत की है। मुंबई में 1998 में जन्मे इस अभिनेता ने कई फिल्मों और विज्ञापनों में भी काम किया है। ‘विवाह’ फिल्म में वह शाहिद कपूर के भतीजे राहुल की भूमिका में नजर आए थे। तब से लेकर अब तक उनके लुक में काफी बदलाव आ गया है।

फिल्मो के अलावा टीवी शो और इन विज्ञापनों में किया काम 

अमेय पांड्या ने सनफीस्ट, डाबर चवन शक्ति, सेवलॉन और एल्पेनलीबे जैसे विज्ञापनों में भी काम किया हैं। विवाह के अलावा उनकी अन्य फिल्में ‘लागा चुनरी में दाग’ और ‘स्वामी’ थीं। अमेया पांड्या ने पहली बार टेलीविजन पर बाल कलाकार के रूप में अभिनय की शुरुआत की थी। वह टीवी शो ‘केसर’ में भी नजर आ चुके हैं। अमेय पांड्या ने स्टार वन चैनल पर दिखाए जाने वाले रियलिटी डांस शो “जरा नच के दिखा” में शानदार प्रदर्शन किया था। सोशल मीडिया में बड़ी संख्या में फैन फॉलोअर्स हैं।

100 से ज्यादा प्रोजेक्ट का हिस्सा रहे 

अमेय पांड्या ‘सर्फ एक्सेल’ जैसे बड़े टीवी विज्ञापनों का भी हिस्सा भी बने हैं। इस विज्ञापन में उनका डायलॉग था ‘दाग अच्छे हैं’। अमेय की ये लाइन इतनी हिट हुई थी कि, इससे लोगों के बीच वह काफी मशहूर हो गए थे। वह फिल्म सीरियल और रियलिटी शो मिलाकर कुल 100 से ज्यादा प्रोजेक्ट का हिस्सा रह चुके हैं। 

इन विज्ञापन में भी आए नज़र 

उन्होंने विज्ञापनों में अपने अभिनय के लिए बहुत सारे पुरस्कार जीते थे। पेप्सोडेंट और बूमर जेली जैसे विज्ञापन में भी नजर आ चुके हैं। काफी कम उम्र में ही उन्होंने लोगों का ध्यान आकर्षित किया और लोकप्रियता हासिल की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *