सचिन पिलगांवकर ने बताया ऐसा किस्सा जिसे सुनकर आप नहीं रोक पाएंगे अपनी हसीं , जाने क्या है अमिताभ बच्चन और सचिन का ये किस्सा
अमिताभ बच्चन की बेहतरीन फिल्मों में से एक रही है सत्ते पे सत्ता। ये 1982 में रिलीज हुई थी तब अमिताभ एक बड़े स्टार बन चुके थे और शादीशुदा भी थे उनकी शादी जया बच्चन से हो चुकी थी।
आपको बता दे की हाल में ही इस सचिन पिलगांवकर द कपिल शर्मा शो में पहुंचे और इस फिल्म से जुड़ा मजेदार किस्सा शेयर किया। सचिन ने फिल्म में अमिताभ के सबसे छोटे भाई का रोल प्ले किया था।
सचिन कपिल शर्मा शो में नई पुरानी ढेर सारी बातें का जिक्र किया । फिल्म सत्ते पे सत्ता में लीड रोल में अमिताभ थे तो बाकी कई किरदार फिल्म में थे। सचिन के मुताबिक उस वक्त अमिताभ के मूड का किसी को पता ही नहीं चलता था। वो जब खुश होते तो सबसे घुल मिलकर बात करते और गुस्सा होते तो किसी के अभिवादन का भी जवाब ना देते।
ऐसे में सचिन ने एक दिन उन्हें सेट पर कह डाला कि आप गले में बोर्ड लगा लीजिए कि किस दिन आपको मूड सही है और किसी दिन खराब। ये सुनकर अमिताभ बच्चन हंसने लगे और उस दिन के बाद से वो अपना ज्यादातर समय फिल्म की बाकी कास्ट के साथ बिताने लगे।
बता दे की जब फिल्म की शूटिंग कश्मीर में हो रही थी तो अमिताभ के साथ जया बच्चन भी वहां थीं। वो एक अलग रिसोर्ट में रुके थे तो वहीं बाकी कलाकार दूसरे होटल में लेकिन शूटिंग के बाद अपने होटल जाने के बजाय वो दूसरे कलाकारों के साथ समय बिताते और रात के दो-ढाई बजे तक उन्हीं के साथ मस्ती करते।
इस बीच सचिन को मस्ती सूझी और वो आधी रात को जया बच्चन को फोन मिलाकर लड़की की आवाज में बात करते और कहते कि अमिताभ जी उनके साथ है, लेकिन जया भी कहां कम थीं वो माजरा समझ गईं और उन्हें मजेदार जवाब दे डाला सुनिए इस मजेदार वीडियो में