सचिन पिलगांवकर ने बताया ऐसा किस्सा जिसे सुनकर आप नहीं रोक पाएंगे अपनी हसीं , जाने क्या है अमिताभ बच्चन और सचिन का ये किस्सा

अमिताभ बच्चन की बेहतरीन फिल्मों में से एक रही है सत्ते पे सत्ता। ये 1982 में रिलीज हुई थी तब अमिताभ एक बड़े स्टार बन चुके थे और शादीशुदा भी थे उनकी शादी जया बच्चन से हो चुकी थी।

Amitabh Bachchan Revealed That What Name He Save Her Wife Jaya Bachchan Number In Mobile | अमिताभ बच्चन ने मोबाइल में इस नाम से सेव किया है पत्नी जया बच्चन का नंबर,

आपको बता दे की हाल में ही इस सचिन पिलगांवकर द कपिल शर्मा शो में पहुंचे और इस फिल्म से जुड़ा मजेदार किस्सा शेयर किया। सचिन ने फिल्म में अमिताभ के सबसे छोटे भाई का रोल प्ले किया था।

Amitabh Bachchan Told Jaya Bachchan Before Their Wedding He Did Not Want A Wife Who Will Work 9-5 | जया के काम को लेकर शादी से पहले Amitabh Bachchan ने रखी थी

सचिन कपिल शर्मा शो में नई पुरानी ढेर सारी बातें का जिक्र किया । फिल्म सत्ते पे सत्ता में लीड रोल में अमिताभ थे तो बाकी कई किरदार फिल्म में थे। सचिन के मुताबिक उस वक्त अमिताभ के मूड का किसी को पता ही नहीं चलता था। वो जब खुश होते तो सबसे घुल मिलकर बात करते और गुस्सा होते तो किसी के अभिवादन का भी जवाब ना देते।

When Jaya Bachchan Was Met Amitabh Bachchan At First Time | जब बिग बी से पहली बार मिली थीं जया बच्चन

ऐसे में सचिन ने एक दिन उन्हें सेट पर कह डाला कि आप गले में बोर्ड लगा लीजिए कि किस दिन आपको मूड सही है और किसी दिन खराब। ये सुनकर अमिताभ बच्चन हंसने लगे और उस दिन के बाद से वो अपना ज्यादातर समय फिल्म की बाकी कास्ट के साथ बिताने लगे।

Called Jaya Ji Pretending To Be Amit Ji's Secret Admirer: Sachin Pilgaonkar On The Kapil Sharma Show

बता दे की जब फिल्म की शूटिंग कश्मीर में हो रही थी तो अमिताभ के साथ जया बच्चन भी वहां थीं। वो एक अलग रिसोर्ट में रुके थे तो वहीं बाकी कलाकार दूसरे होटल में लेकिन शूटिंग के बाद अपने होटल जाने के बजाय वो दूसरे कलाकारों के साथ समय बिताते और रात के दो-ढाई बजे तक उन्हीं के साथ मस्ती करते।

80 साल के अमिताभ: सफर के वो 8 मोड़ जहां से गुजर कर जनता का बच्चन, भारत का 'महानायक' बना - 80 years of amitabh bachchan 8 times the mahanayak rose back

इस बीच सचिन को मस्ती सूझी और वो आधी रात को जया बच्चन को फोन मिलाकर लड़की की आवाज में बात करते और कहते कि अमिताभ जी उनके साथ है, लेकिन जया भी कहां कम थीं वो माजरा समझ गईं और उन्हें मजेदार जवाब दे डाला सुनिए इस मजेदार वीडियो में

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *