सचिन तेंदुलकर की फिल्म ‘सचिन ए बिलियन ड्रीम्स’ में उनकी जिंदगी के अनकहे पहलु , जाने उनकी जुबानी
भारत रत्न सचिन तेंदुलकर ने बताया कि उनकी बायोपिक ‘सचिन ए बिलियन ड्रीम्स’ में लोगों को उनकी जिंदगी के कुछ बेहद अनकहे और अनछुए पहलू देखने को मिलेंगे। आगे कहा ‘‘हमने हमारी फिल्म में कुछ ऐसा दिखाने की कोशिश की है जिससे लोग अभी तक अवगत नहीं थे.’’ सचिन ने कहा, ‘‘मेरी जिंदगी से लोग पूरी तरह वाकिफ हैं, अगर मैंने 55 रन बनाए थे तो फिल्म में हम उसे 155 नहीं बता सकते। इसे पूरी दुनिया जानती है.’’ उन्होंने कहा कि फिल्म में इससे इतर पर्दे के पीछे घट रही घटनाओं को बयां करने की कोशिश की गई है।
सचिन ने कहा, ‘‘प्रशंसक मेरे नजदीक आना चाहते हैं और मैं भी उनके करीब आना चाहता हूं। ये रिश्ता कई सालों से इसी तरह चल रहा है। मैंने जो भी रन बनाए और बाकी तमाम उतार-चढ़ाव भरे समय में किसी को यह नहीं पता था कि मेरे दिमाग में क्या चल रहा है. लेकिन इस पर लगातार बात हो रही थी और मुझसे संबंधित ऐसे कई दूसरे भी पहलू हैं.’’
मास्टर ब्लास्टर के नाम से मशहूर सचिन ने कहा, ‘‘फिल्म में मेरी मां.. मैं बचपन में कैसा था यह बताती दिखेंगी, मेरे दोनों भाई, मेरी बहन भी इसमें नजर आएंगी…मेरी पत्नी अंजली हमारे रिश्ते पर थोड़ा बहुत ही सही पर कुछ नया बताती नजर आएंगी। साथ ही हमारे कुछ बेहद खास निजी वीडियो भी फिल्म में दिखाए जाएंगे जो अब तक केवल घर की चार दीवारों में ही थे.’’
सचिन ने कहा, ‘‘सिनेमा हॉल से निकलते समय दर्शक यह जरूर कहेंगे कि हमने सचिन को लेकर ऐसी कल्पना ही नहीं की थी.’’ ‘सचिन ए बिलियन ड्रीम्स’ के निर्माता रवि भगचंदका हैं और फिल्म का निर्देशन ब्रिटिश निर्देशक जेम्स एर्स्किन ने किया है। फिल्म में संगीत ऑस्कर विजेता संगीतकार ए आर रहमान ने दिया है। इस फिल्म की पटकथा लेखक शिवकुमार अनंथ और जेम्स एर्स्किन ने लिखी है।