बॉलीवुड के डिस्को डांसर आखिर कैसे बने ‘गरीबों के अमिताभ’ , जाने इनके परिवार और फ़िल्मी सफर के अनसुने किस्से

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता और डिस्को डांसर के नाम से पहचाने जाने वाले मिथुन चक्रवर्ती  को कौन नहीं जनता  है । आपको शायद ही पता होगा की  मिथुन चक्रवर्ती  का एक नाम गोरांग चक्रवर्ती भी है ।मिथुन चक्रवर्ती ने ‘मृगया’ से लेकर ‘ओएमजी’ तक हर फ़िल्म में अपनी एक छाप छोड़ी। यानि मिथुन स्टाईल। वही दूसरी तरफ मिथुन चक्रवर्ती राज्यसभा सांसद भी रह चुके हैं । बॉलीवुड में एंट्री करने के बाद मिथुन चक्रवर्ती ने अपनी शानदार फिल्मों से दर्शकों का खूब दिल जीता, साथ ही कई अवॉर्ड्स भी अपने नाम किये । वह वन मैन आर्मी की तरह एक्‍शन फिल्में करते। 90 के बाद मिथुन ने एक नयी परंपरा शुरू की। मिथुन के बारे कहा जाता है कि मिथुन एकमात्र ऐसे प्रोड्यूसर थे जिन्होंने फिल्म प्रक्रिया से जुड़े कई लोगों को नौकरी पर रखा था।  आज हम आपको मिथुन चक्रवर्ती के बारे में बताने जा रहे है , तो चलिए –

मिथुन चक्रवर्ती का परिवार –

मिथुन चक्रवर्ती का  जन्म कलकत्ता में 16 जून, 1950 को हुआ था ।  कलकत्ता के ही विख्यात स्कॉटिश चर्च कॉलेज से उन्होंने रसायन विज्ञान में BSc स्नातक की डिग्री हासिल की। उसके बाद वे भारतीय फिल्म और टेलीविजन संस्थान, पुणे से जुड़े और वहीं से स्नातक भी किया।

मिथुन ने भारतीय अभिनेत्री योगिता बाली से शादी की है  और वे चार बच्चे, तीन बेटे और एक बेटी के पिता हैं। ज्येष्ठ पुत्र, मिमो चक्रवर्ती है  जिन्होंने 2008 में बॉलीवुड फिल्म जिमी से अपने अभिनय जीवन की शुरुआत की है ।  उनका दूसरा बेटा, रिमो चक्रवर्ती जिसने फिल्म फिर कभी में छोटे मिथुन की भूमिका में अभिनय किया। मिथुन के अन्य दो बच्चे नमाशी चक्रवर्ती और दिशानी चक्रवर्ती अभी पढाई कर रहे हैं।

मिथुन चक्रवर्ती फ़िल्मी करियर –

आपको बता दे  कि मिथुन फिल्म उद्योग में प्रवेश करने से पहले एक कट्टर नक्सली थे। इसके बारे में बहुत कम लोगो पता है । बॉलीवुड के  अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ने सन 1976 में आई फिल्म ‘मृगया’ के जरिए एक्टिंग की दुनिया में अपना करियर बनाना शुरू किया था । उनकी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी ।   फिल्म ‘मृगया’ के बाद मिथुन चक्रवर्ती सीधा 1982 में आई फिल्म ‘डिस्को डांसर’ में दिखाई दिए थे ।  इस फिल्म में मिथुन ने ‘जिम्मी’ की भूमिका निभाई थी ।  इसके साथ ही फिल्म डिस्को डांसर से ‘मिथुन दा’ ने एक्टिंग के साथ ही बेहतरीन डांसर के रूप में भी अपनी अलग एक पहचान बनाई थी । इस फिल्म के बाद उन्होंने कई लोगो के दिलो पर अपनी छाप छोड़ी थी । फिल्म अग्निपथ में ‘कृष्णन अय्यर’ का रोल निभाने वाले मिथुन चक्रवर्ती को फिल्मफेयर अवॉर्ड के बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर के खिताब से नवाजा गया ।

वांटेड , बॉक्सर , जागीर, जाल , वतन के रखवाले , कमांडो, वक्त की आवाज़, गुरु , मुजरिम और दुश्मन  जैसी फिल्मों में उन्हें एक एक्शन हीरो के रूप में काम किया था । 1980 के दशक के मध्य में उन्हें अमिताभ बच्चन के एक प्रतिद्वंद्वी के रूप में देखा जाने लगा, क्योंकि उन्होंने दर्जनों एक्शन और ड्रामा से भरपूर फिल्में की जिससे उनकी छवि एंग्री यंग मैन की बनी जो समाज की बुराइयों और भ्रष्टाचार से लड़ता है। उनकी यह खासियत बच्चन जैसी ही थी। इसी तरह उन्होंने अपने समय की बॉलीवुड की कुछ बड़ी अभिनेत्रियों जीनत अमान, पद्मिनी कोल्हापुरे, रति अग्निहोत्री, रेखा, श्रीदेवी, माधुरी दीक्षित समेत कइयों के साथ काम किया है।

आपको बता दे की  मिथुन चक्रवर्ती ने हिंदी फिल्मों के अलावा बंगाली, उड़िया, भोजपुरी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और पंजाबी फिल्मों में भी काम किया है ।  मिथुन चक्रवर्ती अब तक करीब 350 फिल्मों में काम कर  चुके हैं। 

 मिथुन चक्रवर्ती एक  समाजसेवक के तौर पर भी काफी जाने जाते हैं।  डांस इंडिया डांस में ग्रैंड मास्टर बनकर नजर आने वाले मिथुन चक्रवर्ती का नाम लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स और गिनेस वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में भी दर्ज हो चुका है ।

आपको बता दे की  मिथुन चक्रवर्ती अपनी मातृभूमि बंगाल में फुटबॉल को बढ़ावा देनें में भी लगे हुए हैं। बंगाल फुटबॉल अकादमी उन्हीं की दिमागी उपज है और उन्होंने ही इस अकादमी की स्थापना के लिए जरूरी रकम जुटाई। मिथुन चक्रवर्ती इंडियन क्रिकेट लीग में रॉयल बंगाल टाइगर्स टीम के सह- स्वामी (को-ओनर) हैं।  एक बेहतरीन एक्टर के अलावा मिथुन चक्रवर्ती काफी अच्छे बिजनेसमैन भी हैं ।

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *