सास-बहू की जोड़ी हो तो ऐसी जहाँ तू-तू-मैं-मैं नहीं बल्कि मां-बेटी के जैसा रिश्ता है , जाने वो कौन कौन सी जोड़ी
दोस्तों , चाये बॉलीवुड हो या टीवी की दुनिया हो यहां सास-बहू के रिश्ते को अक्सर तकरार भरा और बेहद चटपटा तरीके से दिखाया जाता है। जहा एक दूसरे से बिलकुल नहीं बनती है , लेकिन आज हम आपको बॉलीवुड की कुछ ऐसी सास-बहू की जोड़ी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके बीच मां-बेटी जैसा रिश्ता देखने को मिलता है, तो चलिए जानते है –
1 नीतू कपूर- आलिया भट्ट-
आज हमारी लिस्ट में पहले नंबर पर नई नवेली दुल्हनिया आलिया भट्ट है । इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर चर्चा में हैं। नीतू कपूर और आलिया को शादी से पहले भी कई बार एकसाथ स्पॉट किया जा चुका है। दोनों के रिश्ते किसी बेस्ट फ्रेंड के जैसे हैं।
2 सोनम कपूर-प्रिया अहूजा-
दूसरे नंबर पर सोनम कपूर है । सोनम और उनकी सास प्रिया को एक-साथ भले ही बहुत कम देखा जाता हो, लेकिन दोनों एक-दूसरे की खूब तारीफ करती हैं। आपको बता दे की सोनम ने जब मां बनने की खबर का एलान किया था, इसके बाद उनकी सास ने भी खुलकर दादी बनने की खुशी जाहिर की थी।
3 प्रियंका चोपड़ा- डेनिस जोनस-
तीसरे नंबर पर निक की मां डेनिस और प्रियंका आती है । दोनों के बीच बहुत कूल रिश्ता है। दोनों को अक्सर पार्टी करते हुए देखा जा सकता है। हाल ही में अपनी सासू मां के बर्थडे पर प्रियंका ने उनकी एक तस्वीर भी साझा की थी। आपको बता दे की निक जोनस और प्रियंका चोपड़ा की शादी साल 2018 में हुई थी।
4 दीपिका पादुकोण- अंजू सिंह-
चौथे नंबर पर दीपिका पादुकोण आती है । दीपिका अपनी सास के साथ बिल्कुल किसी दोस्त के जैसी बॉन्डिंग है। एक इंटरव्यू के दौरान भी उन्होंने इस बात का खुलासा किया था कि दोनों मां-बेटी जैसा बॉन्ड रखती हैं।
5 कटरीना कैफ- वीना कौशल-
हमारी लिस्ट में पाचवे नंबर पर विक्की की मां और कटरीना कैफ आती है । दोनों के काफी अच्छे रिश्ते , और काफी अच्छी बॉन्डिंग भी नजर आती हैं। वूमेंस डे के मौके पर विक्की कौशल ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया। जिसमें उनकी पत्नी एक्ट्रेस कैटरीना कैफ और मां वीना कौशल साथ में नजर आ रही थीं। यह पहली बार था जब कैटरीना और उनकी सासू मां को पहली बार साथ में देखा गया था।
6 ऐश्वर्या राय और जया बच्चन- छटे नंबर पर ऐश्वर्या राय और जया बच्चन आते है । आपको बता दे की दोनों एक-दूसरे के बहुत क़रीब हैं। उनके रिश्ते को देख ऐसा लगता ही नहीं कि वो सास-बहू हैं. दोनों को अकसर एक-दूजे के लिए खड़े होते हुए देखा गया है।
7 करीना कपूर ख़ान और शर्मिला टैगोर – आज की हमारे लिस्ट की अंतिम नंबर पर शर्मिला टैगोर और करीना आती है । आपको बता दे दोनों की गिनती देश की सशक्त महिलाओं में होती हैं। उन्हें देख कोई भी इंस्पायर हुए बिना नहीं रहता। इन दोनों के बीच भी कभी सास-बहू के जैसी तकरार नहीं देखने को मिलती।