साल 2025 में बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार एंट्री लेगी ये फिल्में , आमने-सामने आने वाले है ये 3 सुपरस्टार : देखे Photos

साल 2025 में बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार फिल्मों से हंगामा मचने वाला है। सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘टाइगर 2’ तो शायद इस साल के अंत तक रिलीज हो जाएगी, लेकिन उसके बाद जो भी बॉक्स ऑफिस का माहौल बना रहेगा, अब आप सोच रहेंगे कैसे? तो चलिए, आपको बताते हैं

When Salman Khan had joined folded hands in front of Sunil Shetty | एक वक्त था जब सलमान खान ने जोड़े थे सुनील शेट्टी के आगे हाथ, जानिए वजह | Patrika News

आपको बता दे की बॉलीवुड के ‘बादशाह’ शाहरुख खान  की हालिया फिल्म ‘पठान’ ने बॉक्स ऑफिस पर आने वाली दूसरी कई बड़ी फिल्मों के लिए उम्मीद जगा दी है। एक तरफ जहां बॉक्स ऑफिस पर कई बड़ी बॉलीवुड फिल्में लगातार फ्लॉप साबित हो रही थीं, वहीं ‘पठान’ ने के धमाके से बॉक्स ऑफिस की सारी भरपाई एक झटके में पूरी हो गई।

Pathaan:नई टेक्नोलॉजी के साथ रिलीज होगी शाहरुख खान की 'पठान', ऐसा करने वाली पहली भारतीय फिल्म बनी - Pathaan: Amid Controversy Shahrukh Khan Film Becomes First Bollywood Movie To ...

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो साल 2025 में बॉक्स ऑफिस पर बड़ा धमाका होने वाला है, क्योंकि यशराज फिल्म्स इन दिनों अपनी 2 बड़ी स्पाई यूनिवर्स फिल्मों पर काम कर रहा है, और उम्मीद जताई जा रही है कि ये दोनों ही फिल्में साल 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक दे सकती है।

War 2 Release Date: समय से पहले रिलीज होगी ऋतिक रोशन की वॉर 2, इसमें SRK और Salman Khan भी साथ होंगे | War 2 Release Date: Hrithik Roshan's War 2 will

यश राज फिल्म्स की इन दो स्पाई यूनिवर्स फिल्म का नाम ‘वॉर 2’ और ‘टाइगर वर्सेज पठान’ है, जिस पर काम भी शुरू हो चुका है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो ऋतिक रोशन की फिल्म ‘वार 2’ में मेकर्स के लगभग 170 से 200 करोड़ रुपये लगे हैं और दूसरी तरफ सलमान और शाहरुख खान की फिल्म ‘टाइगर वर्सेज पठान’ में मेकर्स के लगभग 300 करोड़ रुरये लगे हुए हैं।

War 2:ऋतिक रोशन की 'वॉर 2' पर आया बड़ा अपडेट, जानें कब शुरू होगी फिल्म की शूटिंग - Hrithik Roshan War 2 Shooting Will Start End Of The Year As Per Reports -

इस हिसाब से देखा जाए, तो दोनों ही फिल्मों में मेकर्स के लगभग 500 करोड़ साल 2025 में बॉक्स ऑफिस पर दांव पर लगेंगे। बताया तो ये भी जा रहा है कि इस साल अंत तक रिलीज होने वाली सलमान खान की ‘टाइगर 3’ की कहानी जहां खत्म होगी, वहीं से ‘वॉर 2’ की कहानी शुरू होगी. ईटाइम्स की माने तो सलमान और शाहरुख दोनों ने कथित तौर पर प्रॉफिट शेयर का विकल्प चुना है, जिसका मतलब है कि अगर फिल्म एक बार फिर 1000 करोड़ का आंकड़ा पार करती है तो सुपरस्टार्स को बहुत कुछ हासिल होगा।

स्पाई थ्रिलर 'War 2' की स्क्रिप्टिंग पूरी, इस बार पठान और टाइगर देंगे कबीर का साथ! | Hrithik Roshan upcoming movie War 2 is coming with a big surprise shah rukh khan and Salman khan cameo reports | TV9 Bharatvarsh

बता दे की  बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात को अगर एक तरफ रखें और दूसरी ओर मनोरंजन की बात करें, तो साल 2025 दर्शकों के लिए बेहद खास होने वाला है, क्योंकि फैंस को सलमान और शाहरुख को एक साथ फिर से फुल फेज में एक ही फिल्म में देखने का मौका मिलेगा। वहीं, ऋतिक की ‘वॉर 2’ भी मनोरंजन का तड़का लगाती दिखाई देगी ।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *