साल 1992 में आई फिल्म ‘दिल का क्या कसूर’ से एक्टर पृथ्वी ने किया डेब्यू , फिल्म ने रातोंरात उन्हें बना दिया स्टार पर आज है गुम

अगर आप 90 के दौर की बॉलीवुड फिल्मों के दीवाने हैं, तो इस बात की काफी संभावना है कि आपने दिव्या भारती की फिल्म ‘दिल का क्या कसूर’  देखी हो।  इस फिल्म के जरिये एक नौजवान ने फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था, जिनका नाम है- पृथ्वी।

मरकर भी इस एक्टर को स्टार बना गईं थीं दिव्या भारती, रातोंरात हिट होने के बाद कहां गायब हो गया - Divya Bharti Hero Prithvi Disappear From Film Industry - Entertainment News:

आपको बता दे की इस फिल्म ने उन्हें स्टार बना दिया था। उनके पास एक से बढ़कर एक फिल्मों के ऑफर आने लगे, फिर भी उनका करियर छोटे-मोटे रोल निभाने में ही चुक गया। ऐस क्यों हुआ? इसकी वजह पृथ्वी ने एक बार खुद बताई थी।

Dil Ka Kya Kasoor Actor Prithvi Found: एक एग्रीमेंट ने बर्बाद कर दिया दिव्या भारती के हीरो पृथ्वी का करियर, 13 साल बाद खोला इंडस्ट्री का राज

पृथ्वी आज अगर गुमनाम जिंदगी जीने को मजबूर हैं, तो इसकी एक बड़ी वजह वह कॉन्ट्रैक्ट है, जिसने उन्हें सीमाओं में बांध दिया था। वे चाहकर भी किसी बड़े डायरेक्टर की फिल्म के ऑफर को स्वीकार नहीं कर पाए और उनका करियर बर्बादी की कगार पर पहुंच गया। उन्हें आखिरी बार साल 2008 में आई फिल्म ‘जिम्मी’ में देखा गया था। पृथ्वी ने एक इंटरव्यू में उस कॉन्ट्रैक्ट और कोस्टार दिव्या भारती के बारे में कई बातें बताईं। आइये जानते है

मरकर भी इस एक्टर को स्टार बना गईं थीं दिव्या भारती, रातोंरात हिट होने के बाद कहां गायब हो गया - Divya Bharti Hero Prithvi Disappear From Film Industry - Entertainment News:

आपको बता दे की पृथ्वी ने बताया था कि उन्होंने ऐसा कॉन्ट्रैक्ट साइन कर दिया था, जिससे कई अच्छी फिल्में उनके साथ से फिसल गई थीं। कॉन्ट्रैक्ट ने उनका करियर तबाह कर दिया था। एक्टर ने ‘झक्कास बॉलीवुड’ को दिए एक इंटरव्यू में बताया था कि वे उस कॉन्ट्रैक्ट की वजह से फंस गए थे।

बता दे की कॉन्ट्रैक्ट ने उन्हें करियर के पीक टाइम में बांधे रखा था। पृथ्वी को ‘दिल का क्या कसूर’ की सफलता के बाद ऐसा स्टारडम हासिल हुआ, जिसकी उन्होंने कल्पना भी नहीं की थी। वह सब उनके लिए किसी सपने जैसा था

Hindi Tv Actor Prithvi Sankhala Biography, News, Photos, Videos | NETTV4U

फिल्म मेकर्स ने दिव्या भारती के साथ उन्हें कई फिल्में ऑफर की थीं, पर हर बार वह कॉन्ट्रैक्ट उनकी और सफलता के बीच आड़े आ जाता। पृथ्वी को इस बात की खुशी है कि उन्होंने छोड़े वक्त के लिए ही सही, पर वह स्टारडम जिया था, जो सिर्फ अमिताभ बच्चन और राजेश खन्ना जैसे सितारों को नसीब हुई है।

पहली फिल्म से मिला अमिताभ बच्चन जैसा स्टारडम, 1 गलती से तबाह हुआ करियर, कहां हैं 'दिल का क्या कसूर' के पृथ्वी? - Dil ka kya kasoor famed prithvi felt stardom like amitabh bachchan wrong contract destroyed divya bharti costar career – News18 हिंदी

उन्होंने उस दौर के बारे में बताया कि लड़कियां उनकी गाड़ी के आगे लेट जाती थीं और ऑटोग्राफ और फोटो खिंचवाए बगैर उन्हें जाने नहीं देती थीं। पृथ्वी लोगों में अपने लिए ऐसी दीवानगी देखकर चकित रह जाते थे।

divya bharti co star prithvi from dil ka kya kasoor missing from 13 years know where is he- 13 साल से गुमनाम है दिव्या भारती का यह 'हीरो', पहली फिल्म से उड़ाए

पृथ्वी ने बताया कि उन्हें ‘दीवाना’ और ‘डर’ जैसी फिल्में ऑफर हुई थीं, जिनसे कई एक्टर्स का करियर संवर गया था। उस मनहूस कॉन्ट्रैक्ट ने उन्हें फिल्मों से ही नहीं, मुंबई से भी दूर रखा था। पृथ्वी बाद में ‘आज का अंधा कानून’, ‘मां तुझे सलाम’ और ‘खंजर: द नाइफ’ जैसी फिल्मों में साइड रोल में नजर आए।

Bollywood top movie actor Prithvi film journey details

पृथ्वी को कॉन्ट्रैक्ट की वजह से बैंगलुरु में रहना पड़ता था। उन्हें इस बात का मलाल है कि वे आखिरी बार दिव्या भारती से नहीं मिल पाए, जो उनकी अच्छी दोस्त थीं।

पहली फिल्म से मिला अमिताभ बच्चन जैसा स्टारडम, 1 गलती से तबाह हुआ करियर, कहां हैं 'दिल का क्या कसूर' के पृथ्वी? - Dil ka kya kasoor famed prithvi felt stardom like

बता दे की 5 अप्रैल 1993 को दिव्या भारती अपने अपार्टमेंट की पांचवी मंजिल से गिरकर मर गई थीं। पृथ्वी ने बताया कि दिव्या एक हंसमुख और मिलनसार लड़की थीं।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *