15 साल की उम्र में ‘ये है मोहब्बतें’ स्टार ने खरीदा करोड़ों का घर, हुआ गृह-प्रवेश, देखें Inside Photos

फेमस टीवी सीरियल ‘ये है मोहब्बतें’ की रूही याद तो होगी ही? कुछ दिनों पहले इन्हें लेकर खबर आई थी कि रूही ने मुंबई में अपना खुद का घर खरीद लिया है, वह भी केवल 15 साल की उम्र में. रूही के फैन्स ही नहीं, बल्कि उनके पेरेंट्स के लिए भी यह काफी प्राउड मोमेंट था.

टीवी सीरियल ये हैं मोहब्बतें में रूही का रोल प्ले करने वाली एक्ट्रेस रुहानिका धवन इन दिनों सबके बीच छाई हुई हैं. हाल ही में रुहानिका ने अपने पैसों से एक घर खरीदा है, जिसका उन्होंने गृह प्रवेश किया है.
इतनी कम उम्र में किसी स्टार ने अपना खुद का घर खरीदा है, यह बहुत बड़ी अचीवमेंट है. रूही का रियल लाइफ नेम रुहानिका धवन है. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर फैन्स के साथ गृह- प्रवेश की फोटोज शेयर की हैं.

इनमें वह अपने कजिन्स और परिवार के साथ पूजा का हिस्सा बनी नजर आ रही हैं. इसके साथ ही रुहानिका ने एक स्वीट नोट भी इंस्टाग्राम पर लिखा है.

15 साल की उम्र में रुहानिका ने ये घर खरीदा है. बता दें कि रूही ने सालों से पैसा इकट्ठा करके अपने मम्मी-पापा को ये घर गिफ्ट किया है.

मॉम के साथ रुहानिका धवन ने सेम कलर का आउटफिट पहना है. घर के एंट्रेंस पर रुहानिका ने कजिन्स के साथ पोज दिए हैं. एक्ट्रेस का यह लैविश होम गेंदे के फूलों से बेहद ही खूबसूरती से सजा नजर आ रहा है.

10 जनवरी को रुहानिका ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर गृह प्रवेश की फोटोज शेयर की हैं, जिसमें वो अपनी फैमिली के साथ नए घर की पूजा करते हुए नजर आ रही हैं.
इंस्टाग्राम पर इस दौरान की फोटोज शेयर करते हुए रुहानिका ने लिखा, “मैं भगवान का अपने लव्ड वन्स के लिए शुक्रिया अदा करती हूं, मेरे सपनों के लिए, मेरे आज के लिए, मेरे भविष्य के लिए, मेरे हर अच्छे और बुरे दिनों के लिए शुक्रगुजार हूं. मैं हमेशा अपना सिर अपने भगवान, गुरू, पिता, मां और धरती मां के आगे झुकाकर रखूंगी.”
रुहानिका की इस पोस्ट पर उनकी मॉम ने ढेर सारा प्यार बरसाया है. इसके साथ ही रुहानिका के इंडस्ट्री के फ्रेंड्स और फैन्स काफी खुश हैं. कॉमेंट्स सेक्शन में उनपर प्यार बरसा रहे हैं.

फोटोज के साथ रुहानिका ने लिखा है, मेरे अपनों के लिए, मेरे सपनों के लिए, मेरे आज के लिए, मेरे भविष्य के लिए, मेरे हर अच्छे और कठिन समय के लिए में परमात्मा का धन्यवाद करती हूं. मैं सदा अपने ईश्वर, गुरु,पिता माता और पृथिवी के आगे सिर झुकाती रहूं.

रुहानिका धवन ने 1 जनवरी 2023 यानी की न्यू ईयर वाले दिन अपने फैन्स को बताया था कि उन्होंने खुद के लिए एक लैविश घर खरीद लिया है.

इसका पूरा क्रेडिट, रुहानिका ने अपनी मॉम को दिया था. रुहानिका का कहना था कि वह पैसे कमाकर अपनी मम्मी को देती थीं और वह न जाने कैसे उन्हें डबल कर देती थीं. मम्मी की बदौलत ही उन्होंने इतनी कम उम्र में खुद का घर खरीदा है.

वर्कफ्रंट की बात करें तो रुहानिका धवन टीवी के कई सीरियल्स में नजर आ चुकी हैं. इनमें से ‘ये है मोहब्बतें’ और ‘ये है चाहतें’ में वह सबसे ज्यादा मशहूर हुई हैं.

वहीं, हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में रुहानिका ने बाल मजदूरी के आरोप को खारिज कर दिया. उन्होंने कहा, मैं इसे बाल मजदूरी नहीं कहूंगी, मैंने पिछले चार से 5 साल में कोई प्रोजेक्ट नहीं लिया है. ये सभी चीजें मैं अपनी इच्छा से करती हूं.

(Photos- ruhaanikad, instagram)

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *