बॉलीवुड एक्टर R.माधवन की पत्नी के सामने फ़ैल बॉलीवुड एक्ट्रेसेस , देखे हाल ही में वायरल हो रही लेटेस्ट Photos

बॉलीवुड के फेमस एक्टर आर माधवन अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ की वजह से चर्चा में बने रहते हैं। उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत फिल्म  ‘रहना है तेरे दिल’ से की थी।

Real reason why Madhavan shifted to a foreign country with family - Tamil News - IndiaGlitz.com

आपको बता दे की इस फिल्म में उनके साथ दिया मिर्जा नजर आई थीं। हालांकि आर माधवन बहुत ही कम फिल्मे करते हैं, लेकिन लोग उनके एक्टिंग के कायल हैं। उनके चाहने वाले लाखों हैं।

R Madhavan is 'Overwhelmed and humbled' as on Vedaant bags a Gold medal at the Danish Open swimming meet | Hindi Movie News - Times of India

साल 1999 में आर माधवन ने सरिता बिर्जे से शादी की थी और वह आज तक अपना रिश्ता निभा रहे हैं। एक्टर ने अपनी मैरिज एनिवर्सरी पर एक फोटो शेयर की थी। और कैप्शन में लिखा था तुम्हारा मेरे लाइफ में आने के लिए तुम्हें शुक्रिया। तुम्हे पाकर मैं कितना भाग्यशाली हूं। हैप्पी एनिवर्सरी माय लव।

R. Madhavan Marriage: The Chocolate Boy's One True Flame

बता दे की साल 1991 में आर माधवन की मुलाकात सरिता से कोल्हापुर में हुई थी। स्कूल की पढ़ाई खत्म करने के बाद माधव  कम्युनिकेशन और पब्लिक स्पीकिंग की क्लासेस करने लगे।

इसी दौरान उनकी मुलाकात सरिता से हुई थी। जिसके बाद सरिता एक एयर होस्टेस बन गईं। और एक दिन वह आर माधवन से उन्हें थैंक यू बोलने के लिए मिलीं। सरिता ने उन्हें डिनर के लिए इनवाइट किया और वहीं से दोनों की दोस्ती शुरू हुई।

Ten cheers for R Madhavan

बता दे की एक इंटरव्यू के दौरान माधवन ने बताया कि सरिता मेरी स्टूडेंट थी और जब उसे एयर होस्टेस की जॉब मिली तो मुझे थैंक्यू करने आई थी। सरिता से मिलना जुलना उन्हें अच्छा लगने लगा और उनके रिश्ते आगे बढ़ने लगे।

R Madhavan drops a throwback pic with anniversary note to wish 'wifey' Sarita: I'm more in love with you now | PINKVILLA

बता दें कि आर माधवन और सरिता ने एक दूसरे को 8 साल तक डेट किया और उसके बाद साल 1999 में इन दोनों  ने शादी की। उनका एक बेटा है जिसका नाम वेदांत है।

जब अपनी ही स्टूडेंट को दिल दे बैठे थे आर माधवन, देखें 21 साल पुरानी शादी की तस्वीरें - R Madhavan Birthday Here Known About His Love Story With Sarita Birje - Entertainment News: Amar Ujala

वेदांत का जन्म 2005 में हुआ था आर माधवन अपनी बेटी और पत्नी के साथ कई तस्वीरें शेयर करती रहते हैं। हालांकि उनकी वाइफ लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करती हैं, लेकिन वह बेहद ही खूबसूरत हैं और दोनों की मैरिड लाइफ को इंजॉय करते हैं।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *