ऋषि कपूर जो स्वेटर एक बार पहना रिपीट नहीं किया फिर बने स्टाइल स्टेटमेंट , क्या आप जानते है इसके पीछे की कहानी
80 के दौर में ऋषि कपूर युवा दिलों पर राज़ करते थे.अपने लुक से लोगों को दीवाना बनाने वाले ऋषि कपूर अपनी अदाकारी के साथ- साथ अपनी स्टाइल स्टेमेंट को लेकर भी काफी सुर्खियों में रहते थे। एक दौर ऐसा भी था, जब अभिनेता के एक शौक ने स्टाइल स्टेमेंट ही सेट कर दिया था। दरअसल, ऋषि कपूर तरह-तरह के स्वेटर्स के शौकीन थे।फिल्मों में स्वेटर को फैशन स्टेटमेंट के तौर पर पेश करने का श्रेय उनको जाता है,
ऋषि ने यह भी बताया कि फिल्मों में जर्सी पहनने के लिए वह साउथ अफ्रिका से शॉपिंग करते थे और इसी कारण वहां उनका नाम जर्सी बॉय पड़ गया था। हर फिल्म में नई जर्सी पहनते-पहनते उनका घर ही दुकान बन गया था।
ऋषि खुद कहते थे कि उन्हें स्वेटर का कलेक्शन बहुत पसंद था। colourful knitted sweaters के लिये उस दौर में ऋषि को उनके फैंस और आलोचक दोनों बराबर पसंद करते थे। ऋषि के स्टाइल स्टेटमेंट में स्वेटर्स का बड़ा रोल रहा।
रंग बिरंगी स्वेटर और उस पर मैचिंग मफलर। 80 के दशक में युवा दिलों को ऋषि का यह अंदाज़ इतना पसंद आता था कि दुकानों में ऋषि कपूर स्पेशल स्वेटर और जैकेट की मांग बढ़ जाती थी।
एक नही बल्कि उस दौर की करीब-करीब हर एक फिल्म में ऋषि ने स्वेटर को फैशन स्टेटमेंट के तौर पर इस्तेमाल किया। साल 2015 में उन्होंने ट्वीट किया, स्वेटर्स. वो एक पैशनेट कलेक्शन था. जो मैंने बिना कभी रिपीट किए अपनी फिल्मों में इस्तेमाल की थीं.