ऋषि -अमिताभ की जोड़ी, कपूर एवं बच्चन की जोड़ी

बी-टाउन को आमतौर पर यह कहते हुए सुना जाता है, “यह एक छोटा उद्योग है,” और वास्तव में यह है। अभिनेता दोस्तों से दुश्मन बन जाते हैं और सालों के भीतर अपने रिश्ते भी सुधार लेते हैं। कभी-कभी वे साल-दर-साल एक-दूसरे के साथ काम करते हैं जबकि कभी-कभी उन्हें एक साथ काम करते देखने में सालों लग जाते हैं। ऐसा ही कुछ बॉलीवुड के दो महान अभिनेताओं अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर के साथ भी हुआ है।

अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर पहली बार 1976 में रिलीज हुई ‘कभी कभी’ में एक साथ नजर आएउसके बाद अमर अकबर एंथनी, नसीब, कुली, अजूबा जैसी बड़ी फिल्म आई जो बॉक्सऑफिस पर भी नहीं सफल हुई, दोनो की जोड़ी को दर्शको ने बेहद पसंद भी किया !

27 साल बाद दोनो ने फिल्म करी जिस्का नाम था -102 नॉट आउट

बाप कूल, बेटा ओल्ड स्कूल’, ये चार शब्द फिल्म को पूरी तरह से समझाने के लिए काफी हैं। उमेशा शुक्ला की 102 नॉट आउट दो किरदारों के इर्द-गिर्द घूमती है और ऑडिएंस को फिल्म इंजॉय करने के कई मौके देती है। फिल्म आपको जितना हंसाएगी उतना ही इमोशन भी कर देगी।
102 नॉट आउट आपको बताएगी कि जिंदगी को खुलकर क्यों जीना चाहिए, चाहे वो अच्छी हो या बुरी!

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *