रीमा लागू की बेटी मृण्मयी लागू, ‘पीके’ और ‘3 इडियट्स’ जैसी फिल्मों में कर चुकी हैं काम , क्या सच में मिलती है दोनों की शक्ल
दोस्तों, हिंदी सिनेमा की जानी मानी अभिनेत्री छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे तक अपनी शानदार अदाकारी से फैन्स का दिल जीतने वालीं रीमा लागू आज भी हम सबके दिल में जिंदा हैं। रीमा ने अपने करियर में कई तरह के किरदारों को पर्दे पर जिया है। आपको बता दे की कई सुपरहिट फिल्में जैसे ‘मैंने क्या किया’, ‘हम आपके हैं कौन’, ‘कल हो ना हो’, ‘साजन’, ‘पत्थर के फूल’, ‘हम साथ साथ हैं’, ‘दिलबर’, ‘यस बॉस’, ‘आरजू’, ‘किडनैप’ में अपनी भूमिका निभाई हैं। आज भी फैंस उनकी फिल्मों को बेहद पसंद करते हैं। आपको बता दें की रीमा की तरह ही उनकी बेटी मृण्मयी लागू भी बेहद खूबसूरत हैं। आज हम आपसे रीमा की बेटी के बारे में बात करने जा रहे है , तो चलिए जानते है –
रीमा लागू की बेटी मृण्मयी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव-
आपको बता दे की रीमा लागू की बेटी मृण्मयी लागू सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। मृण्मयी अक्सर अपनी लेटेस्ट तस्वीरे फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। वो अपने अलावा माँ के साथ भी अपनी फोटोज पोस्ट करती रहती हैं। उनकी ये तस्वीरें फैंस को काफी अच्छी लगती हैं। इनपर कमेंट कर फैन्स कहते है – एक फैन ने कमेंट करते हुए कहा क्या बात है कितना स्ट्रांग बॉन्ड है। तो वहीं दूसरे फँस ने कहा सादगी हो तो ऐसी।
मृण्मयी इन फिल्मो में काम कर चुकी है – आपको बता दें की रीमा लागू की तरह ही उनकी बेटी मृण्मयी लागू भी बॉलीवुड एक्ट्रेस हैं। मृण्मयी लागू ने 2010 की ड्रामा फिल्म ‘हैलो जिंदगी’ से बॉलीवुड में एक अभिनेत्री के रूप में शुरुआत की थी। मृण्मयी, जो युवावस्था में फिल्म निर्माण में काम करने में अधिक रुचि रखती थीं। फिल्म ‘3 इडियट्स’ में थर्ड असिस्टेंड डायरेक्टर के रूप में काम किया । फिल्म ‘जिंदगी ना मिलेगी दोबारा’ (2011) और ‘तलाश’ (2012) के लिए भी सेकंड असिस्टेंड डायरेक्टर रहीं। 2012 में, उन्होंने आमिर खान के साथ फिर से ‘सत्यमेव जयते’ पर असिस्टेंड निर्देशक के रूप में काम किया। वह मराठी, हिंदी फिल्मों की में भी एक्ट्रेस हैं। उन्होंने मराठी फिल्मों जैसे ‘बायो’, ‘साच्या आत घारत’, ‘मुक्कम पोस्ट लंदन’ और ‘दोघाट तिसरा आता सगला विसरा’ में काम किया है। वही उन्हें ‘जी गौरव पुरस्कार’ मिला चूका है।