इस एक्ट्रेस ने किया है अभिनेता और उनके बेटो के साथ काम, क्या आप बता सकते है अभिनेत्री का नाम?
एवरग्रीन एक्ट्रेस रेखा :
बॉलीवुड में रेखा की गिनती दिग्गज अभिनेत्रियों में की जाती है । उन्होंने बॉलीवुड में कई हिट फिल्में दी है । ये कई बड़ी एक्टर के साथ नजर आ चुकी है। खास बात तो ये है इस अभिनेत्री ने जिन एक्टर्स के साथ फिल्मे की थी उनके आने वाली पीढ़ी के साथ भी फिल्मों में काम किया।यही वजह है कि रेखा को एवरग्रीन एक्ट्रेस कहा जाता है। इन्होंने दर्जनों सुपरहिट फिल्में की है । वहीं कुछ ऐसे एक्टर्स है।जिनकी आगे आने वाली पीढ़ी भी रेखा के साथ पर्दे पर अभिनय किया है। इसी दिशा में एक्टर राकेश रोशन से लेकर सुनील दत्त जैसे दिग्गज अभिनेताओं के नाम शामिल है।
राकेश रोशन के साथ-साथ उनके बेटे के साथ भी किया काम
रेखा ने राकेश रोशन के साथ ‘खून भरी मांग’ नाम की फिल्म में काम किया। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई।अभिनेत्री को राजेश रोशन के बेटे ऋतिक रोशन के साथ फिल्म ‘कोई मिल गया’ में काम करने का मौका मिला।
सुनील दत्त और उनके बेटे के साथ किया काम
रेखा ने हिंदी सिनेमा के बड़े अभिनेता सुनील दत्त के साथ ‘नागिन’ के अलावा कई अन्य फिल्मों में काम किया। सुनील दत्त के बेटे संजय दत्त के साथ भी रेखा ने ‘परिणीता’ और ‘विजेता’ जैसी बड़े पर्दे की फिल्मों में भी काम किया।
राज कपूर और उनके बेटे के साथ किया काम
राज कपूर के साथ रेखा ने हिंदी फिल्म ‘धरम करम’ में अभिनय किया था। वही राज कपूर के बेटे ऋषि कपूर के साथ रेखा ने ‘शेषनाग’ और ‘अमीरी गरीबी’ जैसी करीब सात फिल्मों में अभिनय किया।
रणबीर कपूर और उनकी बेटी के साथ किया काम
रणबीर कपूर के साथ रेखा की केमिस्ट्री ‘रामपुर का लक्ष्मण’ फिल्म में देखी गई। रणबीर कपूर की बेटी करिश्मा कपूर के साथ भी रेखा जुबैदा नाम की फिल्म में स्क्रीन शेयर की थी।
राजेश खन्ना के दामाद के साथ भी किया काम
राजेश खन्ना की कई फिल्मों में रेखा ने एक्टिंग की है। वही उनकी बेटी ट्विंकल खन्ना के साथ अभिनय करने का मौका रेखा को नहीं मिला, लेकिन इन्होंने इनके दामाद यानी कि अक्षय कुमार के साथ फिल्म ‘खिलाड़ियों के खिलाड़ी’ में अभिनय किया है।