रेखा की गोद में दिख रही यह नन्ही बच्ची आज है बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री , साउथ में भी रखा कदम
सिनेमा जगत के कलाकार रहते हैं सोशल मीडिया पर एक्टिव:
सिनेमा जगत से जुड़े कलाकार सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं।वह अपनी निजी जिंदगी से लेकर लव लाइफ के बारे में फैंस को बताते रहते हैं। कई सितारे अपने फैंस के लिए तस्वीरें और वीडियो भी शेयर करते रहते हैं, जो इंटरनेट पर धमाल मचाती हैं। आज हम आपके लिए एक ऐसी ही वायरल तस्वीर लेकर आए हैं, जो काफी पुरानी है। इस तस्वीर में खूबसूरत अभिनेत्री रेखा हैं।लेकिन रेखा के साथ एक नन्ही परी भी है, जो आज के समय में बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री में से एक हैं, जो की साउथ में धमाल मचाने को तैयार है।
इस तस्वीर में भी रेखा खूबसूरत लग रही हैं
इस वायरल फोटो में देखा जा सकता है कि एवरग्रीन अभिनेत्री रेखा ने एक क्यूट बच्ची को अपनी गोद में ले रखा है और अभिनेत्री खिलखिलाकर हंस रही हैं। इस मौके पर यह नन्ही बच्ची भी हंस रही है। हमेशा की तरह रेखा इस फोटो में भी काफी खूबसूरत लग रही हैं। उन्होंने ब्लैक एंड व्हाइट आउटफिट पहना है और बालों का बन बनाया हुआ है।
बॉलीवुड के बाद साउथ सिनेमा में अपना जादू चलाएंगी
इस तस्वीर में नजर आ रही रेखा को हर कोई जानता है। वे फिल्मी दुनिया की फेमस एक्ट्रेस है लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस फोटो में ये नन्ही बच्ची अब सिनेमा जगत की खूबसूरत अभिनेत्री बन गई हैं। उनकी क्यूटनेस के लाखों फैंस दीवाने है।अब यह अभिनेत्री बॉलीवुड के बाद साउथ सिनेमा में भी अपनी खूबसूरती का जादू चलाने वाली हैं। दरअसल, रेखा की गोद में दिखाई देने वाली यह बच्ची और कोई नहीं बल्कि अनन्या पांडे हैं। अनन्या पांडे की यह फोटो उस समय की है जब वह महज कुछ महीनों की थीं। यह कहना गलत नहीं होगा कि अनन्या आज की तरह बचपन में भी काफी क्यूट लगती थी।
लाइगर में नजर आई अनन्या
अनन्या पांडे के वर्क फ्रंट की बात करें तो अभिनेत्री आखिरी बार फिल्म ‘गहराइयां’ में नजर आई थीं और अब वह विजय देवरकोंडा के साथ फिल्म ‘लाइगर’ में दिखाई देंगी। यह फिल्म 25 अगस्त को पैन इंडिया लेवल पर रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म के साथ अनन्या ने साउथ इंडस्ट्री में कदम रख दिया हैं। तो वहीं विजय भी बॉलीवुड में एंट्री कर रहे हैं।