रेखा की गोद में बैठे इस चॉकलेटी बॉय के लुक्स पर लड़कियां दिल हार बैठती थीं , अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान के साथ कर चुके हैं काम
दोस्तों, सोशल मीडिया पर आज के समय में कोई न कोई वीडियो और तस्वीरें वायरल होती रहती हैं। खासकर बॉलीवुड सितारों के बचपन की तस्वीरें तो इंटरनेट पर खूब वायरल होती हैं, जिन पर लोग खूब प्यार लुटाते हैं। आपको बता दे की हाल ही में सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है। इस तस्वीर में रेखा और उनके साथ एक बच्चा नजर आ रहा है। जिसकी क्यूट सी स्माइल हर किसी का दिल जीत रही है। वह कोई और नहीं ब्लकि बॉलीवुड एक्टर है। जिसके गुड लुक्स देखने के बाद एक समय पर लड़कियां उन पर जान छिड़कती थीं। हम आज उसी क्यूट बच्चे की बात करने जा रहे है –
जुगल हंसराज-
हम आपको बता दें कि ये बच्चा कोई और नहीं बल्कि एक्टर जुगल हंसराज है। जुगल हंसराज काफी गुड लुकिंग , उनकी प्यारी सी स्माइल और नीली आंखों ने लड़कियों को दीवाना बना दिया था। आपको बता दे की चॉकलेटी बॉय लुक्स पर लड़कियां दिल हार जाती थी । हालांकि जुगल हंसराज का करियर बॉलीवुड में ज्यादा दिन तक टिक नहीं पाए। वह यशराज बैनर तले बनी शाह रुख खान और अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म ‘मोहब्बतें’ में नजर आ चुका है। फिल्म में वे एक सपोर्टिंग रोल में दिखे थे। लेकिन उन्होंने बतौर बाल कलाकार नौ साल की उम्र में फिल्म ‘मासूम’ से डेब्यू किया।
आपको बता दे की , ‘दिलवाने दुल्हनिया ले जाएंगे’ की सक्सेस के बाद आदित्य चोपड़ा अपनी दूसरी फिल्म ‘मोहब्बतें’ प्लान कर रहे थे। लेकिन इस फिल्म में उन्हें नए चेहरे चाहिए थे। इसलिए मुख्य भूमिकाओं में जिमी शेरगिल, जुगल हंसराज, उदय चोपड़ा, शमिता शेट्टी, किम शर्मा और प्रीति झंगियानी को लिया गया। इनके अलावा अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान भी फिल्म का हिस्सा थे।
इसके बाद उन्होंने बाल कलाकार के रूप में ‘कर्मा’, ‘सल्तनत’, ‘झूठा सच’ सहित कई फिल्में कीं। बड़े होने के बाद जुगल ने कई फिल्मों में काम किया लेकिन उन्हें वो कामयाबी हाथ नहीं लगी।
आपको बता दे की बॉलीवुड के अलावा जुगल हंसराज टीवी की दुनिया में भी काम कर चुके हैं। उन्होंने करिश्मा, रिश्ता.कॉम और ये है आशिकी जैसे शोज में काम किया। जुगल हंसराज ने साल 2014 में जैस्मीन ढिल्लन से शादी की। जैस्मीन न्यूयॉर्क में इन्वेस्टमेंट बैंकर हैं। जुगल न्यूयॉर्क में ही परिवार के साथ बस गए हैं। फिल्मों में तो जुगल कम ही दिखते हैं लेकिन सोशल मीडिया के जरिए वो फैंस से जुड़े हुए हैं।