सनम खान : खूबसूरती में दे रही अपनी माँ रीना रॉय को टक्कर , वायरल हुई तस्वीर देख सब को हैरत

सनम खान खूबसूरती में  अपनी माँ को दे रही है मात :

सनम अपनी मां को खूबसूरती में मात देती नजर आ रही हैं। फोटो में मां-बेटी की शानदार केमिस्ट्री दिख रही  है। इस तस्वीर में सनम सफेद रंग की शर्ट में नजर आ रही हैं।

रीना रॉय

70-80’s की एक्ट्रेस रीना रॉय किसी पहचान की मोहताज नहीं। अपने फिल्मी करियर में उन्होंने एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दी हैं। रीना को उस जमाने की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस कहा जाता है। फिल्मों से ज्यादा वह अपनी निजी जिंदगी के कारण  से सुर्खियों में रहीं। बॉलीवुड में उनकी जोड़ी सबसे ज्यादा शत्रुघ्न सिन्हा के साथ जमी। दोनों ने एक साथ 16 फिल्मों में काम किया। इसके बाद फिल्मी  गलियारों में दोनों के अफेयर की चर्चा शुरू हो गई। लेकिन कुछ समय बाद ही दोनों का ब्रेकअप हो गया और फिर रीना रॉय  ने पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहसिन खान से शादी कर ली। दोनों की एक बेटी है जिसका नाम सनम खान है। हाल ही में सनम खान की फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।

सनम खान

 

तस्वीर में सनम अपनी मां को भी मात दे रही हैं।  वहीं, पोनी हेयरस्टाइल उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहा है। उनकी यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोगों की प्रतिक्रिया भी आनी शुरु हो गई है। एक यूजर ने सनम की तारीफ करते हुए कमेंट किया, ‘मोहतरमा आप कहां थीं।’ वहीं एक अन्य यूजर ने रीना को सनम से ज्यादा सुंदर बताया।

रीना रॉय के एक्टिंग करियर की बात करें तो एक्ट्रेस ने अब तक कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। ‘नागिन’, ‘जख्मी’, ‘कालीचरण’ और ‘जैसे को तैसा’ जैसी फिल्मों के लिए उन्हें आज भी याद किया जाता है। एक के बाद एक कई हिट फिल्में देने के बाद साल 1976 आते-आते वह बॉलीवुड की सबसे ज्यादा फीस लेने वाली एक्ट्रेस बन गई थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *