जब पर्दे पर दिखी रियल Life Love ट्रायंगल Story , तो कमा डाले 20 करोड़ फिर बने 1 नहीं 2 रीमेक
फिल्मों की दुनिया में रीमेक बनाने का चलन काफी पुराना है। बॉलीवुड में तो हम अक्सर साउथ फिल्मों का रीमेक देखते हैं, लेकिन कई ऐसी हिंदी फिल्में भी हैं जिनका साउथ में भी कई बार रीमेक बना है। आज आपको बॉलीवुड की एक ऐसी ही ब्लॉकबस्टर हिंदी फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने बॉक्स-ऑफिस पर कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले थे और जब साउथ में इस फिल्म का रीमेक बना, तो वहां भी इस फिल्म ने बवंडर मचा दिया।
आपको बता दे की आज जिस फिल्म की यहां बात कर रहे हैं वो साल 1972 में आई रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म ‘सीता और गीता’ है। इस फिल्म का निर्देशन रमेश सिप्पी द्वारा किया गया था।
‘सीता और गीता’ में हेमा मालिनी ने ‘सीता’ और ‘गीता’ का लीड रोल अदा किया था। इस फिल्म में ‘ड्रीम गर्ल’ हेमा मालिनी डबल रोल में नजर आई थीं और उनके अपोजिट ‘ही मैन’ धर्मेन्द्र और संजीव कुमार नजर आए थे।
फिल्म में धर्मेन्द्र और संजीव कुमार ने ‘सीता और ‘गीता’ के प्रेमी का किरदार अदा किया था। दिलचस्प बात तो ये है कि असल जिंदगी में भी ये दोनों एक्टर्स एक ही एक्ट्रेस पर जान छिड़कते थे। धर्मेन्द्र और संजीव कुमार दोनों ही हेमा मालिनी से शादी करना चाहते थे। हालांकि, बाद में ‘ड्रीम गर्ल’ ने संजीव कुमार के शादी के प्रस्ताव को ठुकरा दिया था।
बता दें, रमेश सिप्पी की ये फिल्म दिलीप कुमार की फिल्म ‘राम और श्याम’ से प्रेरित थी और फिल्म की कहानी भी काफी हद तक दिलीप साहब की फिल्म से मिलती-जुलती ही थी। डायरेक्टर रमेश सिप्पी की ये फिल्म एक्ट्रेस हेमा मालिनी के करियर में मील का पत्थर साबित हुई थी।
40 लाख के बजट में बनी फिल्म ने बॉक्स-ऑफिस उस दौर में 20 करोड़ का बिजनेस किया था। इसी के साथ ये फिल्म हेमा मालिनी के करियर की सबसे सफल फिल्मों में से एक बन गई। हिंदी सिनेमा में फिल्म की अपार सफलता को देखते हुए साउथ में इस फिल्म का एक नहीं बल्कि दो-दो बार रीमेक बनाया गया। ये फिल्म तेलुगू में ‘गंगा मंगा’ नाम से और तमिल में ‘वानी रानी’ के नाम से बनाई गई थी।
इस फिल्मो में साउथ की जानी-मानी एक्ट्रेस वनिस्री ने मुख्य किरदार अदा किया था। इस फिल्म को तमिल और तेलुगू भाषाओं में भी खूब प्यार मिला था। ‘गंगा मंगा’ में वनिस्री के साथ कृष्णा और सोभन बाबू मुख्य भूमिकाओं में नजर आए थे। वहीं ‘वानी रानी’ में वनिस्री के साथ शिवाजी गणेशन और आर. मुथुरमन ने मुख्य किरदार अदा किया था।