रवीना टंडन की बेटी राशा हाल ही में एयरपोर्ट पर हुई स्पॉट , हॉट लुक और खूबसूरत स्माइल ने जीता सभी का दिल : देखे Photos

हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री में कई सारे एक्टर्स हैं और सभी की अपनी-अपनी फैन फॉलोइंग है। इस समय इंडस्ट्री में ऐसे भी कई सितारे हैं जिनके बच्चे भी अब बड़े हो गए हैं और लाइमलाइट में रहने लगे हैं।

लैदर जींस में स्टनिंग दिखीं रवीना की 14 साल की बेटी, एयरपोर्ट पर एक्ट्रेस का लाडली संग दिखा टशन raveena tandon stylish appearance at airport with daughter rasha thadani bollywood ...

आपको बता दे की आज भी हम ऐसी ही एक स्टारकिड के बारे में बात कर रहे हैं जिनकी मां एक बहुत बड़ी एक्ट्रेस रही हैं और आज भी वो बहुत पॉपुलर हैं। इस खूबसूरत स्टारकिड को बहुत बार तो मीडिया ने अपने कैमरे में नहीं कैद किया है लेकिन जब भी किया है, इनकी खूबसूरती पर लोग फिदा ही हुए हैं।

Raveena Tandon's daughter Rasha's 15th birthday celebrations

अगर आप अब तक नहीं समझे हैं कि हम यहां किसकी बात कर रहे हैं तो आपको बता दें कि यहां ‘टिप टिप बरसा पानी’ फेम एक्ट्रेस रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी की बात हो रही है। दरअसल राशा को हाल ही में एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया जहां उनके हॉट लुक और उनकी खूबसूरत स्माइल ने सभी को उनका दीवाना बना दिया।

Raveena Tandon's daughter Rasha gets pushed by a man seeking a selfie; the actress REACTS | Hindi Movie News - Times of India

बता दे की  एक्ट्रेस रवीना टंडन की बेटी, राशा थडानी को हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया जहां वो कहीं से लौट रही थीं। राशा एयरपोर्ट पर किसी फैंसी लुक में नहीं बल्कि एक सिंपल क्रॉप टॉप और कार्गो पैंट्स में नजर आ रही थीं। स्टारकिड के बाल हाफ बन में बंधे हुए थे और उन्होंने अपने काले चश्मे बालों में ही अटका रखे थे। इस सिंपल लुक में भी राशा बेहद हॉट लग रही थीं।

Raveena Tandon Daughter:तारा सुतारिया की तरह हूबहू नजर आती हैं रवीना टंडन की बेटी, यकीन न आए तो देखें वीडियो - Raveena Tandon Daughter Rasha Thadani Look Like Tara Sutaria See Video

जहां कई स्टारकिड्स मीडिया के सामने रिएक्ट नहीं करते हैं, कभी स्माइल नहीं करते हैं- राशा ने रुककर पैपराजी के सामने कई बार पोज किया और उनकी बातों पर रिएक्ट भी किया।

Raveena Tandon Daughter:तारा सुतारिया की तरह हूबहू नजर आती हैं रवीना टंडन की बेटी, यकीन न आए तो देखें वीडियो - Raveena Tandon Daughter Rasha Thadani Look Like Tara Sutaria See Video

बता दे की राशा की सादगी, उनका ड्रेसिंग सेंस और उनकी खूबसूरत स्माइल ने सभी को उनका फैन बना दिया है। जाते-जाते भी राशा ने गाड़ी में चढ़ने से पहले सबको स्माइल करके विश किया; फैंस कमेंट सेक्शन में रवीना टंडन की बेटी की काफी तारीफ भी कर रहे हैं।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *