हर जगह अपनी पहचान बना चुकी यह एक्टर्स , क्यों अपनी पर्सनल लाइफ में पहचान नहीं बना पाई

बॉलीवुड से लेकर टीवी सीरियल और भोजपुरी इंडस्ट्री तक रश्मि देसाई ने हर जगह अपनी पहचान बनाई है। उनकी प्रोफेशनल लाइफ जितनी उतार-तढ़ाव वाली रही उससे कहीं ज्यादा रश्मि की पर्सनल लाइफ सुर्खियों में रही है।

सलमान ने खोली पोल
https://zeenews.india.com/

बता दे की रश्मि देसाई 37 साल की हो चुकी हैं। साल 1986 में पैदा हुईं रश्मि असम से ताल्लुक रखती हैं। 16-17 साल की छोटी उम्र में ही उन्होंने एक्टिंग की दुनिया में कदम रख दिया था।

10 साल छोटे शख्स संग जुड़ा नाम
https://zeenews.india.com/

साल 2006 में रश्मि देसाई ने टीवी सीरियल ‘रावण’ से टीवी की दुनिया में डेब्यू किया था। इससे पहले रश्मि कुछ भोजपुरी फिल्मों में काम कर चुकी थीं। हालांकि, उन्हें पहचान मिली कलर्स चैनल के टीवी शो ‘उतरन’ से, लेकिन, अपने काम से ज्यादा वो हमेशा पर्सनल लाइफ की वजह से सुर्खियों में रही हैं।

सिद्धार्थ शुक्ला संग जुड़ा नाम
https://zeenews.india.com/

बता दे की साल 2012 में रश्मि देसाई ने अपने ‘उतरन’ के को-एक्टर नंदीश संधू से शादी की थी, लेकिन दोनों की शादी ज्यादा वक्त तक नहीं चली। रश्मि और नंदीश ने शादी के 4 साल बाद ही तलाक ले लिया।

मीडिया रिपोर्ट्स के माने तो , नंदीश से तलाक के बाद रश्मि देसाई का नाम अपने से 10 साल छोटे लक्ष्य लालवानी के साथ जुड़ा था , और  कहा जाता है कि एज गेप की वजह से एक्ट्रेस की मां दोनों के रिश्ते के खिलाफ थी। इसी वजह से रश्मि ने लक्ष्य से अलग होना ही ठीक समझा।

उतरन से मिली पहचान
https://zeenews.india.com/

सिद्धार्थ शुक्ला के साथ भी रश्मि का नाम काफी सुर्खियों में था। दोनों की जोड़ी टीवी सीरियल ‘दिल से दिल तक’ में नजर आई। बता दे की  सीरियल के सेट पर ही सिद्धार्थ और रश्मि एक-दूसरे के करीब आए, लेकिन ये रिश्ता भी लंबा नहीं चल स्का ।

कम उम्र में शुरू की एक्टिंग
https://zeenews.india.com/

सिद्धार्थ के बाद रश्मि देसाई का नाम बिग बॉस 13 में उनके साथ नजर आए अरहान खान के साथ जुड़ा। बिग बॉस 13 में ही सलमान खान ने अरहान की शादी का खुलासा किया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अपनी शादी की बात अरहान ने रश्मि से छिपाई थी और इसी वजह से दोनों का ब्रेकअप हुआ था।

 

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *