खलनायकी की दुनिया में रखा रणबीर ने कदम , ‘शमशेरा’ में करेंगे एक अनोखा किरदार

दोस्तों , अभिनेता रणबीर कपूर इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘शमशेरा’ को लेकर चर्चा में लगातार बने हुए  हैं। आपको बता दें कि रणबीर इस फिल्म में डकैत का करिदार निभाते नजर आयगे । कुछ वक्त पहले ही यशराज फिल्म्स ने रणबीर का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह विलेन की खूबियों से दर्शकों को रूबरू करा रहे हैं।   ये फिल्म आगामी 22 जुलाई को रिलीज होगी। इसमें रणबीर कपूर पहली बार डबल रोल निभाते नजर आएंगे। रणबीर और संजय दत्त के अलावा इस फिल्म में वाणी कपूर भी डांस के किरदार में नजर आएंगी।

किरदार के बारे में कही बात-
रणबीर कपूर ने ‘शमशेरा’ में अपने किरदार के बारे में कहा कि मुझे यह रोल करने में अच्छा लगा है। मेरा सपना रहा है कि मैं भी नेगेटिव रोल करुं और लोग अपने बच्चों से कहें, ‘सो जा बेटा नहीं तो रणबीर आ जाएगा’। आपको बता दें कि रणबीर का यह वीडियो यशराज फिल्म्स ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर साझा किया है। इसके साथ कैप्शन में लिखा है, ‘खलनायकों के बारे में जानिए। आरके टेप्स के तीसरे एपिसोड में जानिए रणबीर सिंह पसंदीदा विलेंस के बारे में।’

इस वीडियो में रणबीर कहते हैं, ‘वो कहते हैं न कि अच्छाई और बुराई की लड़ाई में जीत हमेशा अच्छाई की होती है। लेकन, जो हारकर भी लोगों का दिल जीत ले उसे बाजीगर नहीं विलेन कहते हैं। हीरो और विलेन में हम हीरो की साइड लेते हैं। लेकिन हीरो के पास अगर अपनी हीरोगिरी दिखाने के लिए विलेन नहीं होगा तो हीरो आखिर हीरो कैसे होगा? हम हिंदी सिनेमा के क्लासिक विलेन्स को हीरो जितना ही याद करते हैं, बल्कि कुछ फिल्मों में तो विलेन ने हीरो को पीछे छोड़ दिया।’

बचपन से थी विलेन बनने की हसरत-
दोस्तों , रणबीर में बताया की , ‘फिल्म ‘शोले’ में गब्बर सिंह जय-वीरू से ज्यादा मशहूर हुआ। ‘मिस्टर इंडिया’ में मोगैम्बो ने सारी लाइमलाइट छीन ली। बचपन वाले मेरे उस फिल्मी रणबीर को हीरो बनना था। लेकिन, एक छोटा हिस्सा था, जो विलेन बनने को भी तरस रहा था। इंडस्ट्री बदल रही है। एक्टर जो ट्रेडिशनली सिर्फ हीरो वाले रोल करते थे, उन्होंने विलेन के रोल में भी आग लगाई।  शाहरुख खान ने ककक… किरण बोलकर मोस्ट आइकॉनिक विलेन में अपना नाम दर्ज करा लिया।  ‘पद्मावत’ में रणवीर सिंह ने अलाउद्दीन खिलजी को इतना खौफनाक बनाया है कि फिल्म खत्म होने के बाद भी याद रहता है। और संजय दत्त का तो क्या कहना । मेरे ख्याल से वह हाल के समय के सबसे शानदार विलेन हैं, जो अब ‘शमशेरा’ में भी विलेन बनकर आ रहे हैं। मैं भी उसका पार्ट हूं। फिल्म ‘शमशेरा’ हिंदी, तमिल और तेलुगू में 22 जुलाई को रिलीज हो रही है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *