शूटिंग के दौरान मरने वाले सीन को देख रो पड़ी इस अभिनेता की मां , जानिए कौन है वह
फिल्म में मरने के दौरान सीन पर मां को लगा:
लखनऊ आए इस जानेमाने अभिनेता ने बताया एक फिल्म में मर रहा था तो मेरी मां बहुत रोई उसे लगा मैं वास्तव में मर गया हूं। रंजीत छोटे परदे पर ‘त्रिदेवियां’ में डॉन गमोशा की भूमिका में आए हैं। पत्र-प्रतिनिधियों से बातचीत में रंजीत ने कहा कि हिन्दी फिल्मों के खलनायकों-गब्बर सिंह, मोगैम्बो और शाकाल का मिलाजुला रूप है गमोशा। रंजीत ने 2017 में आई फिल्म ‘बहन होगी तेरी’ की शूटिंग में भाग लिया हैं। जिसमें राजकुमार राव और श्रुति हासन मुख्य भूमिकाओं में हैं। उन्होंने कहा कि मैंने फिल्मों से उस समय थोड़ी दूरी बना ली थी जब कादर खान संवाद लिख रहे थे। उनके संवाद द्विअर्थी होते थे। मैं ऐसे संवादों पर असहज हो जाता था।
हर दौर में काम करने का मिला अवसर
रंजीत ने कहा कि मैंने हिन्दी फिल्म जगत में कई पीढ़ियां देखी हैं। जब फिल्मों में आया तो उस समय राजकपूर, राजकुमार, दिलीप कुमार, देवानंद, सुनील दत्त जैसे कलाकार थे। उनके बाद धर्मेंद्र, राजेश खन्ना, अमिताभ बच्चन जैसे कलाकारों का दौर आया और फिर शाहरुख खान, सलमान खान, आमिर खान आ गए। उन्होंने कहा कि मुझे हर दौर में काम करने का अवसर मिला और कभी धक्के नहीं खाने पड़े। उन्होंने कहा कि आज फिल्मों में जो पैसा लगा रहे हैं वे अपनी बैलेंस शीट को भी देखते हैं। फिल्म जगत की युवा पीढ़ी कॅरिअर को अधिक महत्व देती है।
इस अभिनेता ने दिया था रंजीत नाम
रंजीत को रंजीत नाम प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता सुनील दत्त ने दिया। रंजीत ने बताया कि मेरा वास्तविक नाम गोपाल है लेकिन ‘रेशमा और शेरा’ की शूटिंग के दौरान मैं सुनील दत्त के साथ कार से जा रहा था। रास्ते में उन्होंने कहा कि तुम अपना गोपाल नाम बदल लो क्योंकि गोपाल नाम के कई लोग फिल्म जगत में हैं। सुनील दत्त ने मुझसे कहा कि मैंने, दिलीप कुमार ने, कई दूसरे फिल्म कलाकारों ने अपना नाम बदला है। उन्होंने मुझसे पूछा कि किस अक्षर से नाम होना चाहिए, मैंने आर कहा तो उन्होंने रंजीत नाम का सुझाव दिया।
रंजीत ने कहा खलनायक बनकर खुश हु
रंजीत अमृतसर के रहने वाले हैं। उन्होंने बताया कि मैं जब पहली बार फिल्म में अभिनय कर घर आया तो घर वाले बहुत नाराज हुए। कहा गया कि मैंने तो नाक कटवा दी है। मां ने कहा कि अगर भूमिका ही करनी थी तो किसी पुलिस वाले की भूमिका करनी चाहिए थी। धारावाहिक ‘त्रिदेवियां’ के बारे में रंजीत ने बताया कि इस धारावाहिक की अवधारणा अलग है और मैं इसमें खलनायक बनकर बहुत उत्साहित हूं। इसमें मेरा चरित्र अलग तरह का है। गमोशा खतरनाक होने के साथ ही हंसाता भी बहुत है। ‘त्रिदेवियां’ की तीनों महिलाएं धारावाहिक में मुझसे मुकाबला करेंगी।