‘रामायण’ के रावण के लिए पहली पसंद थे अमरीश पुरी, इस वजह से नहीं कर पाये उनका कास्ट
दिग्गज अभिनेता अमरीश पुरी :
लॉकडाउन की वजह से दूरदर्शन ने कई पुराने सीरियल दोबारा से प्रसारित करने शुरु कर दिए थे। रामायण और महाभारत को तो लोग उतना ही पसंद कर रहे थे। जितना पहले पसंद करते थे। वहीं, टीआरपी के मामले में रामायण ने तो सारे रिकॉर्ड ही तोड़ दिए थे। रामायण के दोबारा प्रसारण से शो के कलाकार भी एक बार फिर से लाइमलाइट में आ गए हैं और सुर्खियों में छाए हुए हैं।
अमरीश पुरी रामायण के रावण का किरदार निभाने वाले थे
रामायण में राम, लक्ष्मण, सीता और हनुमान के साथ लोगों ने रावण के रोल में ‘अरविंद त्रिवेदी’ को भी बहुत पसंद किया था। लेकिन, शायद ये बात कम ही लोगों को पता है कि पहले दिग्गज अभिनेता अमरीश पुरी रामायण के रावण का किरदार निभाने वाले थे।
टीम ने सुझाया था अमरीश पुरी का नाम
रामायण में रावण का किरदार निभाकर अरविंद त्रिवेदी ने खूब लोकप्रियता बटोरी। लेकिन ऐसा कहा जाता है कि रामायण की टीम ने रावण के किरदार के लिए अमरीश पुरी को लेने की बात कही थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। दरअसल, इसके पीछे भी एक दिलचस्प किस्सा है।
250 से भी ज्यादा गुजराती फिल्मों में काम कर चुके है
अरविंद त्रिवेदी मूल रूप से मध्य प्रदेश के इंदौर शहर के रहने वाले हैं। उन्होंने 250 से भी ज्यादा गुजराती फिल्मों में काम किया।अपने एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि वो गुजरात में थिएटर से जुड़े थे। उस दौरान जब उन्हें पता चला की रामानंद सागर सीरियल बना रहे हैं और किरदारों की कास्टिंग कर रहे हैं। तब वो ऑडिशन देने के लिए गुजरात से मुंबई पहुंचे।
रावण नहीं, केवट के किरदार के लिए आये थे
आपको जानकर हैरानी होगी की अरविंद त्रिवेदी रावण का नहीं बल्कि केवट का किरदार निभाना चाहते थे। उन्होंने खुद बताया कि ”रामायण में रावण के किरदार के लिए सभी की पसंद अमरीश पुरी थे। सभी चाहते थे कि अमरीश पुरी रामायण के रावण का किरदार निभाएं। मैंने वहां केवट के किरदार के लिए ऑडिशन दिया और जब मैं वहां से जाने लगा तभी मेरी बॉडी लैंग्वेज और एटीट्यूड देखकर रामानंद सागर जी ने कहा मुझे रावण मिल गया”
बता दें कि रामायण के राम यानी ‘अरुण गोविल’ ने भी अमरीश पुरी वाली बात के बारे में चर्चा की थी। उन्होंने खुद बताया था कि मैंने और टीम ने रामानंद सागर से कहा था कि अमरीश पुरी रामायण के रावण का किरदार निभाने के लिए बिलकुल परफेक्ट हैं।