रामायण के आइडिया पर बनी फिल्म लेकिन अपने किरदार से खुश नहीं थे सलमान खान , फिर बजट से 4 गुना हुई थी कमाई

डायरेक्टर सूरज बड़जात्या की फिल्म‘हम साथ-साथ हैं’  5 नवंबर साल 1999 को रिलीज हुी थी।  फैमिली वैल्यूज दिखाने वाली राजश्री प्रोडक्शन की इस फिल्म ने दर्शकों का ऐसा मन मोहा कि उस साल की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म साबित हुई थी।

Hum Saath-Saath Hain (1999) - IMDb

आपको बता दे की एक संयूक्त परिवार की शक्ति और उसे कैसे जोड़ कर रखा जा सकता है, ये फिल्म में बड़ी खूबसूरती से दिखाया गया था।  ये फिल्म जब रिलीज हुई तो घर-घर में इस फिल्म की चर्चा में हो रही थी। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस फिल्म में सलमान अपने किरदार से बिल्कुल भी खुश नहीं थे।

हम साथ-साथ हैं' की 7 अजब-गजब बातें, क्या इतनी स्वीट फैमिली होना पॉसिबल है? | These Things Are So Weird About Hum Saath Saath Hain Film

दरअसल सलमान खान इस फिल्म में काफी सीरियस लड़के की भूमिका में नजर आए थे, जबकि सलमान सैफ अली खान वाला किरदार निभाना चाहते थे, उन्होंने सूरज बड़जात्या से कहा भी मेरा किरदार तो वो है जो सैफ निभा रहे हैं,लेकिन बाद में सलमान के किरदार को काफी पसंद किया गया।

Hum Saath Saath Hain: Movie के दौरान आखिर कहा बिजी रहती थी

बता दे की इस पारिवारिक फिल्म का आइडिया डायरेक्टर सूरज बड़जात्या ने रामायण से लिया था।  दरअसल, सूरज बड़जात्या मॉडन रामायण बनाना चाहते थे, लेकिन बाद में उन्होंने विचार किया कि रामायण की तरह ही एक खूबसूरत परिवार को संजो कर फिल्म की कहानी को पेश किया जा सकता है।

Salman Khan: जिस फिल्म की वजह से जेल गए सलमान, ये 5 किस्से कर देंगे हैरान

रामायण के आइडिया पर भी बाद में सूरज बड़जात्या ने फिल्म हम साथ साथ है बनाई थी।

फिल्मों का संगम बना साल 1999, 'हम साथ साथ हैं' ने जीता 'मन' तो 'बादशाह' ने छेड़ी 'ताल' - Best Bollywood Films Release In 1999 Mann Baadshah Arjun Pandit Hum Saath Saath

साल 1999 में आई फिल्म हम साथ-साथ ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल भी दिखाया । ये फिल्म उस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म साबित हुई थी। और 19 करोड़ में बनी इस फिल्म ने 81 करोड़ बंपर कमाई की थी।

Hum Saath Saath Hain Movie rare pictures, images, Photo, HD Wallpapers

बता दे की फिल्म में सलमान खान, सैफ अली खान, मोहनीश बहल, तबु, सोनाली बेंद्रे, करिश्मा कपूर, आलोक नाथ और रीमा लागू जैसे कई सेलेब्स ने अपने अपने किरदारों से ऑडियंस को अपना मुरीद बना दिया था।

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *