रामायण के आइडिया पर बनी फिल्म लेकिन अपने किरदार से खुश नहीं थे सलमान खान , फिर बजट से 4 गुना हुई थी कमाई
डायरेक्टर सूरज बड़जात्या की फिल्म‘हम साथ-साथ हैं’ 5 नवंबर साल 1999 को रिलीज हुी थी। फैमिली वैल्यूज दिखाने वाली राजश्री प्रोडक्शन की इस फिल्म ने दर्शकों का ऐसा मन मोहा कि उस साल की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म साबित हुई थी।
आपको बता दे की एक संयूक्त परिवार की शक्ति और उसे कैसे जोड़ कर रखा जा सकता है, ये फिल्म में बड़ी खूबसूरती से दिखाया गया था। ये फिल्म जब रिलीज हुई तो घर-घर में इस फिल्म की चर्चा में हो रही थी। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस फिल्म में सलमान अपने किरदार से बिल्कुल भी खुश नहीं थे।
दरअसल सलमान खान इस फिल्म में काफी सीरियस लड़के की भूमिका में नजर आए थे, जबकि सलमान सैफ अली खान वाला किरदार निभाना चाहते थे, उन्होंने सूरज बड़जात्या से कहा भी मेरा किरदार तो वो है जो सैफ निभा रहे हैं,लेकिन बाद में सलमान के किरदार को काफी पसंद किया गया।
बता दे की इस पारिवारिक फिल्म का आइडिया डायरेक्टर सूरज बड़जात्या ने रामायण से लिया था। दरअसल, सूरज बड़जात्या मॉडन रामायण बनाना चाहते थे, लेकिन बाद में उन्होंने विचार किया कि रामायण की तरह ही एक खूबसूरत परिवार को संजो कर फिल्म की कहानी को पेश किया जा सकता है।
रामायण के आइडिया पर भी बाद में सूरज बड़जात्या ने फिल्म हम साथ साथ है बनाई थी।
साल 1999 में आई फिल्म हम साथ-साथ ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल भी दिखाया । ये फिल्म उस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म साबित हुई थी। और 19 करोड़ में बनी इस फिल्म ने 81 करोड़ बंपर कमाई की थी।
बता दे की फिल्म में सलमान खान, सैफ अली खान, मोहनीश बहल, तबु, सोनाली बेंद्रे, करिश्मा कपूर, आलोक नाथ और रीमा लागू जैसे कई सेलेब्स ने अपने अपने किरदारों से ऑडियंस को अपना मुरीद बना दिया था।