रामायण के हनुमान असल जिंदगी में मशहूर पहलवान थे, 200 किलो के किंग कॉन्ग को भी पछाड़ दिया था

हिंदी और पंजाबी सिनेमा के मशहूर अभिनेता दारा सिंह उर्फ़ रामायण के हनुमान :

हिंदी और पंजाबी सिनेमा के मशहूर अभिनेता दारा सिंह आज भी लोगों के बीच अपने दमदार किरदार के लिए जाने जाते हैं। रामानंद सागर की रामायण से घर-घर मशहूर हुए दारा सिंह अभिनय ही नहीं बल्कि अपनी पहलवानी के लिए भी देश- विदेश में जाने जाते हैं। 19 नवंबर 1928 को अमृतसर के गांव धरमूचक में जन्मे दारा सिंह का असली नाम दीदार सिंह रंधावा था। एक प्रतिभाशाली अभिनेता होने के साथ ही वह मशहूर पहलवान और निर्माता-निर्देशक भी थे। दारा सिंह ने हिंदी सिनेमा की कई फिल्मों और टीवी सीरियल्स में काम किया।

मशहूर पहलवान 200 किलो के किंग कॉन्ग को भी पछाड़ा

दारा सिंह ने दुनिया के कई बड़े- बड़े पहलवानों को धूल चटाई। अपने समय के कई नामी पहलवानों को मात देने वाले दारा सिंह ने 500 से ज्यादा प्रोफेशनल रेसलर्स से कुश्ती लड़ी। खास बात यह है कि कुश्तियों के इन मुकाबलों में उन्होंने कभी भी हार का सामना नहीं किया। उनकी इसी उपलब्धि के चलते उन्हें ‘रुस्तम-ए-पंजाब’ और ‘रुस्तम-ए-हिंद’ का खिताब दिया गया था। इतना ही नहीं उन्होंने उस जमाने के मशहूर पहलवान 200 किलो के किंग कॉन्ग को भी पछाड़ा था।

1954 में इंडियन कुश्ती चैम्पियन बने

दारा सिंह की लंबाई 6 फुट 2 इंच थी, जबकि उनका वजन 130 किलो और छाती 54 इंच थी। 20 साल की उम्र में साल 1948 में वह सिंगापुर चले गए, जहां उन्होंने  ड्रम बनाने वाली मिल में काम किया। इसी दौरान अपनी कद-काठी को देखते हुए उन्होंने कुश्ती में आने का फैसला किया। इसके बाद उन्होंने हरमान सिंह से कुश्ती की ट्रेनिंग ली। पांच साल तक फ्री स्टाइल रेसलिंग में नाम कमाने वाले दारा सिंह भारत आकर 1954 में इंडियन कुश्ती चैम्पियन बने। पहलवानी में कई रिकॉर्ड अपने नाम करने वाले दारा सिंह ने 1983 में पहलवानी से संन्यास ले लिया था।

1952 में आई फिल्म ‘संगदिल’ से अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत की

कुश्ती के साथ ही दारा सिंह ने सिनेमा की ओर भी रुख करने का फैसला कर लिया था। अपने इस फैसले पर आगे बढ़ते हुए उन्होंने साल 1952 में आई फिल्म ‘संगदिल’ से अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत की। इसके बाद कुछ साल तक उन्होंने फिल्मों में छोटे-मोट किरदार ही किए। साल 1962 में दारा सिंह को बाबूभाई मिस्त्री की फिल्म ‘किंग कॉन्ग’ में बतौर लीड एक्टर काम करने का मौका मिला। दारा सिंह ने अपने फिल्मी करियर के दौरान 500 से ज्यादा फिल्मों में काम किया था। दारा सिंह के भारी-भरकम शरीर की वजह से अभिनेत्रियां फिल्मों में उनके साथ काम करने से घबराती थीं।

अभिनेता की  ‘जब वी मेट’ आखिरी फिल्म थी 

उन्होंने 16 फिल्मों में अभिनेत्री मुमताज के साथ काम किया। उस समय दारा सिंह एक फिल्म चार लाख रुपये चार्ज करते थे। अभिनय के अलावा उन्होंने सात फिल्मों के लिए कहानी भी लिखी थी। साल 1978 में आई फिल्म ‘भक्ति में शक्ति’ का लेखन और निर्देशन दारा सिंह ने ही किया था। उन्होंने ‘फौलाद, मेरा नाम जोकर, धर्मात्मा, राम भरोसे, मर्द, सहित  कई बॉलीवुड फिल्मों में काम किया। अभिनेता की आखिरी फिल्म ‘जब वी मेट’ थी, जिसमें शाहिद कपूर और करीना कपूर लीड रोल में थे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *