‘राम तेरी गंगा मैली’ की मंदाकिनी एक बार फिर से देखने को बेताब है फैंस, जल्द ही नजर आएगी म्यूजिक वीडियो में

दोस्तों , फिल्म ‘राम तेरी गंगा मैली’ की मंदाकिनी को कौन नहीं जानता है । इस फिल्म से उनको खूब लोकप्रियता मिली थी ।  आपको बता दे की उन्हें 2 दशक पहले साल 1996 में आई फिल्म ‘जोरदार’ में देखा गया था। मंदाकिनी के फैंस जानना चाहते हैं कि वे अब कैसी दिखती हैं? अगर आप भी मंदाकिनी के फैंस हैं , तो आपको यह जानकर खुशी होगी कि वे मनोरंजन जगत में वापसी करने जा रही हैं।

म्यूजिक वीडियो ‘मां ओ मां’ में नज़र आएगी मंदाकिनी-

बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत अभिनेत्री मंदाकिनी ने अपने समय में लोगों को खूब दीवाना बनाया था। हालांकि,बॉलीवुड में मन्दाकिनी की जीवन-यात्रा अत्यंत छोटी रही। राज कपूर द्वारा निर्मित राम तेरी गंगा मैली मन्दाकिनी की प्रथम फ़िल्म रही।फिल्म  में झरने के नीचे नहाते हुए मंदाकिनी  का खूबसूरत अंदाज आज भी दर्शकों की नज़रो के सामने है।

मंदाकिनी ने फिल्मों में कई यादगार रोल निभाए हैं, लेकिन उन्हें लोकप्रियता फिल्म ‘राम तेरी गंगा मैली’ में निभाए किरदार से मिली।    फैंस आज भी उनकी झलक पाने के लिए बेताब रहते हैं।

आपको बता दे की मंदाकिनी को दर्शक म्यूजिक वीडियो ‘मां ओ मां’ में देखेंगे, जिसका पहला पोस्टर लॉन्च हो गया है। वे एक बार फिर अपने खूबसूरत अंदाज से दर्शकों का दिल जीतने के लिए आ रही  हैं।

जैसे ही म्यूजिक वीडियो का पोस्टर रिलीज हुआ, वैसे ही मंदाकिनी के फैंस इसे लेकर रोमांचित हो ऊठे । आपको बता दे की , वे करीब 2 दशक बाद इस गाने के जरिये कदम रखेगी , इससे पहले  उन्हें आखिरी बार फिल्म ‘जोरदार’ में देखा गया था।

गाने की खास-

मंदाकिनी के गाने की खास बात यह है कि इसमें उनके साथ उनके बेटे राबिल ठाकुर नजर आने वाले है  । उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से म्यूजिक वीडियो का पहला पोस्टर साझा किया है।  बता दें कि सजन अग्रवाल ने गाने ‘मां ओ मां’ को डायरेक्ट करने के साथ-साथ लिखा भी है।

एक्ट्रेस ने गाने का पोस्टर करीब एक दिन पहले साझा किया था । उन्होंने पोस्टर के साथ दिए कैप्शन में लिखा है, ‘पोस्टर पर अपनी प्रतिक्रिया दें।  मुझे आपकी प्रतिक्रिया जानकर खुशी होगी । उसके बाद से ही  फैंस लगातार कमेंट करके अपना प्यार दिखा  रहे हैं ,और  गाने के लिए शुभकामनाएं भेज  रहे हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *