आमिर खान की इस सुपरहिट फिल्म से मिली थी , राकेश रोशन को ‘कोई मिल गया’ के लिए प्रेरणा

बॉलीवु़ड के मशहूर फिल्ममेकर राकेश रोशन : 

बॉलीवु़ड के शानदार कलाकार और फिल्ममेकर राकेश रोशन ने अपनी फिल्म ‘कोई मिल गया’ को रिलीज के कई सालो बाद, इस फिल्म को लेकर बड़ा खुलासा किया था। राकेश रोशन ने बताया कि ‘उन्हें इस फिल्म को बनाने की प्रेरणा आमिर खान अभिनीत फिल्म से मिली।  

आमिर खान की फिल्म ‘लगान’ से मिली प्रेरणा

मीडिया से बात करते हुए राकेश रोशन ने कहा- ‘साल 2001 में आई आमिर खान की फिल्म ‘लगान’ को देखकर मुझे ‘कोई मिल गया’ बनाने की प्रेरणा मिली। ‘लगान’ को देखने के बाद मुझे एहसास हुआ कि मुझे भी कुछ हटकर सोचना चाहिए।’ राकेश रोशन ने आगे बताया, ‘जब मैंने फिल्म ‘लगान’ को देखा तो मुझे लगा कि मैं ऐसी फिल्म नहीं बना सकता। लेकिन मैंने यह तय कर लिया था कि मुझे भी मुख्यधारा से थोड़ा हटकर सोचना चाहिए। इसके बाद मैंने फिल्म ‘कोई मिल गया’ बनाई।’

साल की सबसे बड़ी सुपरहिट फिल्म बनी थी ‘कोई मिल गया’ 

बता दे ऋतिक रोशन और प्रीति जिंटा स्टारर फिल्म ‘कोई मिल गया’ साल 2003 में आई थी। यह फिल्म साल की सबसे बड़ी सुपरहिट फिल्मों में से एक थी। इस फिल्म को कई पुरस्कारों भी मिल चुके हैं। फिल्म ‘कोई मिल गया’ ऋतिक रोशन के करियर की दूसरी फिल्म थी।

अकादमी अवॉर्ड्स के लिए सेलेक्ट हुई थी आमिर की फिल्म ‘लगान’ 

वहीं बात करें आमिर खान की फिल्म ‘लगान’ की तो यह फिल्म भी साल 2001 की बड़ी ब्लॉकबास्टर फिल्मों में से एक थी। डायरेक्टर आशुतोष गोवरिकर द्वारा निर्देशित फिल्म ‘लगान’ को ना केवल भारतीयों के दिलों को जीता बल्कि यह आमिर की पहली ऐसी फिल्म है, जिसे अकादमी अवॉर्ड्स के लिए भेजा गया। फिल्म ने कई पुरस्कार अपने नाम किए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *