3 ऐसे फेमस एक्टर्स जिन्होंने निकल दी राजकुमार की हेकड़ी , फिर मिली बॉलीवुड में एक अलग पहचान : देखे Photos
दिग्गज एक्टर राजकुमार ने जिस ठसक के साथ डायलॉग बोलते थे, वह लोगों को भूलता नहीं है। हालांकि, इंडस्ट्री के दूसरे एक्टर्स के बीच उनकी छवि एक घमंडी एक्टर वाली थी। वह अपने कोस्टार्स को नीचा दिखाने का मौका नहीं छोड़ते थे।
कहते हैं कि उन्होंने गोविंदा और अमिताभ बच्चन जैसे टॉप एक्टर्स को भी नहीं बख्शा था, लेकिन बॉलीवुड के तीन ऐसे स्टार्स थे, जिन्होंने राजकुमार की हेकड़ी निकाल दी थी। आइये जानते उनके बारे में
बता दे की साल 1965 की बात है। फिल्म ‘ऊंचे लोग’ की शूटिंग चल रही थी, जिसमें अशोक कुमार, राजकुमार और फिरोज खान अहम रोल निभा रहे थे। राजकुमार ने शूटिंग के दौरान फिरोज खान को अपने पास बुलाया और उन पर रौब जमाने की कोशिश की. वे फिरोज से बोले कि यह एक बड़ी फिल्म है, चूंकि मैं भी फिल्म में हूं, तो तुम्हें बड़ी सावधानी से काम करना होगा।
राजकुमार, फिरोज को एक्टिंग को लेकर नसीहत देने लगे. बातचीत के बीच में, फिरोज खान खड़े हो गए और राजकुमार से गुस्से में बोले, ‘मुझे मत सिखाओ, आप अपना देखिए और मैं अपना कर लूंगा। राजकुमार को एक नए एक्टर से ऐसे जवाब की उम्मीद नहीं थी।
आपको बता दे की राजकुमार ने 4 दशक लंबे करियर में ‘मदर इंडिया’ जैसी उम्दा फिल्मों में काम किया था। उन्होंने 1952 में आई फिल्म ‘रंगीली’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था। ‘हमराज’, ‘हीर रांझा’ और ‘पाकीजा’ उनकी कुछ यादगार फिल्में हैं। वे आखिरी बार फिल्म ‘गॉड एंड गन’ में नजर आए थे।
बता दे की धर्मेंद्र जब बॉलीवुड में नए थे, तब उन्हें फिल्म ‘काजल’ में लोकप्रिय सितारों मीना कुमारी और राजकुमार के साथ काम करने का मौका मिला। मीडिया के अनुसार, जब राजकुमार की नजर धर्मेंद्र पर पड़ी, तब उनका मजाक बनाते हुए कहा कि यह पहलवान कहां से पकड़ लाए। पहलवानी करवानी है या एक्टिंग? यह एक्टिंग जानता भी है।
धर्मेंद्र गुस्सा हुए। उन्होंने पहले तो खुद पर काबू रखा, लेकिन राजकुमार ने दोबारा उनका मजाक उड़ाया तो वे आपा खो बैठे और राजकुमार का कॉलर पकड़कर बोले, ‘कहो तो यही पहलवानी दिखा दूं.’ धर्मेंद्र का गुस्सैल रूप देखकर हर कोई हैरान रह गया। फिल्म के डायरेक्टर और अन्य लोगों ने उन्हें शांत किया और मामले को वहीं खत्म कर दिया।
बता दे की मेहुल कुमार जब फिल्म ‘तिरंगा’ बनाने की तैयारी कर रहे थे, तब उन्होंने नाना पाटेकर और राजकुमार को कास्ट करने का मन बनाया। वे जब नाना पाटेकर के पास फिल्म का ऑफर लेकर पहुंचे, जिसे नाना ने स्वीकार कर लिया, पर यह शर्त भी रख दी कि अगर राजकुमार ने उनसे कुछ गलत कहा या किसी तरह दखलअंदाजी की, तो वे फिल्म को बीच में ही छोड़ देंगे।
मेहुल फिर राजकुमार के पास पहुंचे और उन्हें फिल्म का ऑफर दिया। राजकुमार को जब पता चला कि नाना पाटेकर भी फिल्म में काम कर रहे हैं, तो वे मेहुल से बोले कि सुना है कि वह फिल्म के सेट पर गाली-गलौज भी कर देता है। मेहुल ने भरोसा दिलाया कि ऐसा कुछ नहीं होगा। राजकुमार फिल्म की शूटिंग के दौरान नाना से दूर रहे, क्योंकि वे उनके बर्ताव से वाकिफ थे।