जब फिल्म ‘जनता हवलदार’ के डायरेक्टर ने ‘राजेश खन्ना’ को जड़ दिया तमाचा , जाने क्या है इसके पीछे की कहानी : Photos Inside

राजेश खन्ना इंडस्ट्री के पहले सुपरस्टार थे। अपने दौर में इंडस्ट्री में उनका सिक्का ऐसा चला कि उनके जैसा कोई दूसरा नहीं आ सका। वह जहां जाते वहां लोगों का हुजूम उनकी एक झलक पाने को उमड़ पड़ता था। फीमेल फैंस की लिस्ट भी राजेश खन्ना की काफी लंबी थी। बहरहाल, स्टारडम के उस दौर में भी राजेश खन्ना को मात देने वाला कोई नहीं था। इसी के चलते मेकर्स को उनके नखरे भी उठाने पड़ते थे, लेकिन साल 1979 में आई फिल्म ‘जनता हवलदार’ के डायरेक्टर ने जब राजेश खन्ना को कास्ट किया तो उनकी बिहेवियर के चलते उन्हें चांटा तक जड़ दिया था।

इस एक्टर ने राजेश खन्ना को सरेआम जड़ दिया था थप्पड़, फिर कहा- 'सुपरस्टार होंगे अपने घर में'

आपको बता दे की फिल्म इंडस्ट्री के जाने माने कॉमेडियन, एक्टर और डायरेक्टर महमूद अली इंडस्ट्री के उन चुनिंदा कलाकारों में से एक थे जिन्होंने अपने टैलेंट का लोहा मनवाया। बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाले महमूद ने एक्टिंग के साथ-साथ डायरेक्शन में भी हाथ आजमाया था।

Actor Mehmood Slapped Rajesh Khanna Said You Will Be Superstar Of Your Home | Mehmood: जब इस अभिनेता ने सरेआम जड़ दिया राजेश खन्ना को तमाचा, कहा- आप अपने घर के सुपरस्टार

अपनी फिल्मों में अपने कॉमिक अंदाज से सबको गुदगुदाने वाले महमूद ने एक बार इंडस्ट्री के पहले सुपरस्टार को अपनी एक फिल्म के लिए कास्ट किया था, लेकिन राजेश खन्ना अपनी ही धुन में रहा करते थे। सेट पर मेकर्स को उनका घंटों इंतजार करना पड़ता था। खुद महमूद भी अपनी फिल्म की शूटिंग के समय राजेश खन्ना के इस बिहेवियर से काफी परेशान हो गए थे। इस फिल्म के दौरान ही उन्होंने ठान लिया था कि वह राजेश खन्ना को सबक जरूर सिखाएंगे और उन्होंने ऐसा किया भी।

Rajesh Khanna:17 ब्लॉकबस्टर फिल्में देने वाले बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार थे राजेश खन्ना, ऐसा था उनका रुतबा - Rajesh Khanna Birthday: Know About Kaka Life Story Career Movies And ...

आपको बता दे की  साल 1979 में महमूद फिल्म ‘जनता हवलदार’ बना रहे थे। इस फिल्म के लिए उन्होंने राजेश खन्ना को कास्ट किया था। एक दिन राजेश खन्ना इस फिल्म की शूटिंग के लिए सेट्स पर पहुंचे तो उनकी मुलाकात महमूद के बेटे से हुई थी। ख़बरों की मानें तो महमूद के बेटे ने राजेश खन्ना को सिर्फ हैलो बोला और आगे बढ़ गए। यह बात राजेश खन्ना को चुभ गई क्योंकि वे उस दौर के बड़े स्टार थे और ये बात उन्हें हजम नहीं हुई। इसके बाद से ही राजेश खन्ना ‘जनता हवलदार’ के सेट्स पर अक्सर देरी से आने लगे थे। उनकी इस बात से फिल्म की पूरी टीम और खुद राजेश खन्ना भी काफी परेशान हो गए थे।

राजेश खन्ना - विकिपीडिया

वो दौर ही ऐसा था राजेश खन्ना का स्टारडम उनके सिर चढ़कर बोलने लगा था। वह सेट पर भी अक्सर देर से ही आते थे। राजेश खन्ना के इस कदम से महमूद को काफी परेशानी होने लगी, महमूद को घंटों सेट्स पर राजेश खन्ना का इंतज़ार करना पड़ता था। खबरों की मानें तो एक दिन जब राजेश खन्ना हमेशा की तरह देरी से सेट्स पर आए और महमूद पहले से ही गुस्से में भरे बैठे थे।

राजेश खन्‍ना ने कुछ ऐसे चमकायी शम्‍मो की किस्‍मत | Rajesh Khanna changed Baghpat woman's life, राजेश खन्‍ना ने कुछ ऐसे चमकायी शम्‍मो की किस्‍मत - Hindi Oneindia

बता दे की उन्होंने बिना कुछ सोचे समझे राजेश खन्ना को तमाचा जड़ते हुए कहा, ‘तुम सुपरस्टार अपने घर के होगे, मैने यहां तुम्हें फिल्म के लिए पूरे पैसे दिए हैं, तुम्हें अपना काम समय पर करना ही पड़ेगा। राजेश खन्ना हक्के बक्के रह गए थे। कुछ समय के लिए तो उनकी समझ में ही नहीं आया कि ये क्या हो गया है। कहा जाता है कि इस दिन के बाद से वह कभी सेट पर देरी से नहीं पहुंचे थे।

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *