ट्विंकल खन्ना के बेटे आरव में पति राजेश खन्ना की झलक देखती हैं डिंपल कपाड़िया , जाने राजेश खन्ना से जुडी अनसुनी बातें
दोस्तों , हिंदी सिनेमा को नया आयाम देने और अपनी अदाकारी से दर्शकों के दिलों पर राज करने अभिनेता राजेश खन्ना की आज भी सबके दिलो में जिन्दा है । आपको बता दे की बॉलीवुड के इस सुपरस्टार ने 18 जुलाई 2012 को दुनिया को अलविदा कह दिया था उन्होंने कुल 180 फ़िल्मों और 163 फीचर फ़िल्मों में काम किया, 128 फ़िल्मों में मुख्य भूमिका निभायी, 22 में दोहरी भूमिका के अतिरिक्त 17 छोटी फ़िल्मों में भी काम किया। आज हम राजेश खन्ना के बारे में बात करने जा रहे है –
राजेश खन्ना का जीवनकाल –
राजेश खन्ना का जन्म 29 दिसंबर 1942 में अमृतसर (पंजाब) में हुआ था । इनका असली नाम जतिन खन्ना था । जानकारी के अनुसार जतिन को राजेश खन्ना नाम उनके चाचा ने दिया था यही नाम बाद में उन्होंने फ़िल्मों में भी अपना लिया। यह भी एक हकीकत है कि जितेन्द्र को उनकी पहली फ़िल्म में ऑडीशन देने के लिये कैमरे के सामने बोलना राजेश ने ही सिखाया था। जितेन्द्र और उनकी पत्नी राजेश खन्ना को “काका” कहकर बुलाते थे।
राजेश खन्ना ने 1966 में पहली बार 23 साल की उम्र में “आखिरी खत” नामक फ़िल्म में काम किया था। इसके बाद राज़, बहारों के सपने, आखिरी खत – उनकी लगातार तीन कामयाब फ़िल्म किया। लेकिन उन्हें असली कामयाबी 1969 में आराधना से मिली जो उनकी पहली प्लेटिनम जयंती सुपरहिट फ़िल्म थी।
डिंपल कपाड़िया से शादी की –
राजेश खन्ना ने डिम्पल कपाड़िया से मार्च 1973 में विधिवत विवाह कर लिया। लेकिन शादी करने के बाद भी उनकी शादीशुदा जिंदगी सुकून में नहीं गुजरी । आए दिन होने वाले झगड़ों से तंग आकर पत्नी अपनी दोनों बेटियों को लेकर घर से चली गई और दोबारा कभी नहीं लौटी। हालांकि, कपल ने कभी एक-दूसरे से तलाक नहीं लिया। आपको बता दे की दोनों की पहली बेटी ट्विंकल खन्ना एक फ़िल्म अभिनेत्री है। उसका विवाह फ़िल्म अभिनेता अक्षय कुमार से हुआ। दूसरी बेटी रिंकी खन्ना भी हिन्दी फ़िल्मों की अदाकारा है । उसका विवाह लन्दन के एक बैंकर समीर शरण से हुआ।
नाना के जैसा है आरव डिंपल-
डिंपल कपाड़िया ने कुछ साल पहले दिए एक इंटरव्यू में पति राजेश खन्ना और नाती आरव भाटिया के बीच समानता को लेकर बात की थी उन्होंने बताया था- “आरव एकदम अपने नाना जैसा दिखाई देता है उन्हीं की तरह ज्यादा बात नहीं करता। जब मैं कहीं जाने के लिए तैयार होती हूं तो तो आरव मुझे देखकर दाई ओर सिर घुमाकर कहता है नानी आप बहुत खूबसूरत लग रही है.” डिंपल ने बताया था कि आरव में भी अपने नाना की तरह डेडिकेशन है।
डिंपल कपाड़िया ने आगे कहा, “आरव का यह स्टाइल भी बिल्कुल उसके नाना के जैसा ही है। डिंपल कपाड़िया से उन बातों को भी याद किया था जब राजेश खन्ना ने कहा था कि आरव एक दिन बॉलीवुड का सुपरस्टार बनेगा। उसकी आंखों में एक अलग ही चमक है।