राजेश खन्ना के साथ पूनम की पहली मुलाकात रही थी काफी खास , बॉक्स ऑफिस पर दोनों ने साथ में की कई हिट फिल्में : देखे Photos
मनोरंजन जगत में कई एक्ट्रेस ऐसी हैं जो ब्यूटी कॉन्टेस्ट जीतने के बाद फिल्मी दुनिया का हिस्सा बनी हैं। ऐसी ही एक एक्ट्रेस हैं पूनम ढिल्लों। सिर्फ 16 साल की उम्र में 1978 में मिस इंडिया का खिताब जीतने वाली पूनम ढिल्लों ने बॉलीवुड में काफी नाम कमाया है।
पूनम की खूबसूरती ने पहली ही फिल्म से दर्शकों को अपना दीवाना बना लिया था। पूनम ने यूं तो बॉलीवुड के सभी बड़े सितारों के साथ काम किया है, लेकिन सुपर स्टार राजेश खन्ना के साथ काम करना उनके लिए बेहद खास रहा है। आइए जानते है पूनम के बारे में
आपको बता दे की पूनम का जन्म 18 अप्रैल 1962 को कानपुर में हुआ था। पूनम के पिता अमरिक सिंह एरोनॉटिक्स इंजीनियर थे और उनकी मां का नाम गुरचरण कौर था। साल 1978 में पूनम ने मिस इंडिया का टाइटल जीता था और वे तब सिर्फ 16 साल की थीं।
मिस इंडिया बनने के बाद यश चोपड़ा ने उन्हें नोटिस किया था और साल 1978 में ही उन्हें फिल्म ‘त्रिशुल’ के एक गाने में मौका दिया था। इसके बाद 1979 में फारुख शेख के अपोजिट फिल्म ‘नूरी’ में उन्हें लीड रोल दिया गया था। इसके बाद पूनम ने कई फिल्मों में काम कर अपनी प्रतिभा दिखाई।
पूनम ने सुपर स्टार राजेश खन्ना के साथ 6 फिल्में कीं। इनमें ‘रेड रोज’ (1980), ‘दर्द’ (1981), ‘निशान’ (1983), ‘जमाना’ (1985), ‘आवाम’ (1987), ‘जय शिव शंकर’ (1990) शामिल हैं। इनमें से ‘रेड रोज’ को सिनेमाई दृष्टि से बेहतर बताया गया लेकिन यह बड़े पर्दे पर सफल नहीं हो सकी।
इसके अलावा सभी फिल्मों ने बड़े पर्दे पर अच्छा बिजनेस किया। पूनम के लिए राजेश खन्ना के साथ काम करना बेहद खास रहा। वे काका से उस वक्त मिली थीं जब वे 8वीं में पढ़ती थीं।
बता दे की अपने एक इंटरव्यू में पूनम ने बताया था कि वे राजेश खन्ना और डिम्पल कपाड़िया की एक फिल्म की शूटिंग देखने गई थीं। तब वे 8वीं में पढ़ती थीं और स्कूल ड्रेस में थीं। तब सेट पर बैठे राजेश ने उन्हें अपने पास बुलाया और कहा ‘तुम्हारी आंखें बहुत अच्छी हैं।
इस इंसीडेंट के बाद साल 1980 में पूनम को राजेश खन्ना के संग काम करने का मौका मिला था। फिल्म को लेकर वे काफी एक्साइटेड थीं और उन्होंने काका से कहा था कि मैं वही लड़की हूं जो आपको शूटिंग पर मिली थी, इस पर राजेश काफी खुश हुए थे।