राज किरण : बड़े परदे का ये कलाकार कैसे पहुंचा गया अमेरिका की जेल , आज तक पुलिस खोज रही इस एक्टर को

80 के दशक के एक्टर राजकिरण : 

बॉलीवुड वो मायानगरी है जहां माया मिलते ही रिश्ते और दोस्तियां धुंधली दिखने लगती हैं। हालांकि नए दौर में यहां लोगों की दरियादिली और दोस्ती के किस्से भी गूंजते रहते हैं लेकिन कई ऐसे वाकये देखने को मिल जाएंगे जब इस मायानगरी के निर्मोही रुख ने ऐसे सितारों को वक्त से पहले डूबने पर मजबूर कर दिया जिनकी चमक से ये नगरी कभी गुलजार रहा करती थी। राज  किरण, 80 के दशक में अर्थ, कर्ज , घर हो तो ऐसा, घर एक मंदिर और वारिस जैसी सुपरहिट फिल्मों का हिस्सा रहे। वो राजकिरण जिन्होंने फिल्मों में कई बड़े और छोटे रोल किए, सुपरस्टारों के साथ काम किया और खूब नाम कमाया, आज कहां हैं, कोई नहीं जानता।

2011 ऋषि कपूर ने खोजा था अमेरिका के एक पागलखाने में 

कई साल पहले उनकी दोस्त और अदाकारा दीप्ति नवल ने फेसबुक पर एक मुहिम चलाई थी कि राज किरण आखिरकार कहां गायब हो गए, किसी को पता है तो बताएं। तब 2011 ऋषि कपूर ने खोजबीन की और राजकिरण को अमेरिका के एक पागलखाने से खोज निकाला। उस वक्त पूरी मायानगरी के साथ साथ देश भी शॉक्ड रह गया था कि एक नामी गिरामी सितारा एकाएक दूसरे मुल्क में पागलखाने कैसे पहुंच गया। ऋषि कपूर ने कर्ज में राजकिरण के साथ काम किया था औऱ वो राजकिरण को देखकर सकते में आ गए थे।

भाई गोविंद मेहतानी ने बताया एक्टर कैसे पोछे अमेरिका 

राजकिरण के बारे में उनके भाई गोविंद मेहतानी ने तब ऋषि कपूर को जो बताया वो इंडस्टड्री के निर्मोही रुख को जाहिर करने के लिए काफी है। राजकिरण को जब फिल्में कम मिलने लगी तो वो टीवी की तरफ रुख करने के लिए मजबूर हुए। उन्होंने शेखर सुमन के साथ टीवी सीरियल रिपोर्टर में भी काम किया लेकिन ज्यादा काम नहीं मिला और परिवार भी उनसे दूर होता जा रहा था तो वो अमेरिका चले गए।

डिप्रेशन का शिकार होने के बाद घरवालों ने पागल खाने पोछा दिया 

बताया जाता है कि वहां राजकिरण ने टैक्सी चलाई औऱ जीवन यापन करने लगे। लेकिन उनकी पत्नी औऱ बच्चों ने उन्हें अकेला छोड़ दिया। उस वक्त उनके पास यार दोस्त नहीं थे जिनसे वो दुख दर्द कह पाते, लिहाजा वो डिप्रेशन में चले गए। डिप्रेशन में जाने के बाद परिवार के अन्य सदस्यों ने भी उनका इलाज करवाने की बजाय उन्हें अटलांटा के पागलखाने में भर्ती करवा दिया क्योंकि कोई भी उनके इलाज का खर्च उठाना नहीं चाहता था। 

पुलिस आज तक नहीं खोज पाई अभिनेता को 

ऋषि कपूर औऱ दीप्ति नवल के साथ साथ इंडस्ट्री के अन्य कई सितारों न राजकिरण के लौटने पर उनकी मदद की बात कही लेकिन राज किरण तब लौटकर नहीं आ पाए और उसके बाद उनकी कोई खोजखबर भी नहीं रही। हालांकि राज किरण के परिवार यानी उनकी पत्नी का कहना है कि परिवार द्वारा उन्हें छोड़ दिए जाने की बातों में सच्चाई नही है। परिवार ने उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखवाई थी और पुलिस उन्हें कई सालों से खोज रही थी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *